newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चुनावी सर्वे: 4 राज्यों में फिर लहराएगा भगवा, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का होगा सूपड़ा साफ

abp c voter survey : एबीपी सी वोटर से साफ है कि इस बार वर्षों से चली आ रहे पहाड़ी राज्य की चुनावी परंपरा धराशायी होने जा रही है, जिसमें पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी के शासन का चलन रहा है, क्योंकि सर्वे से साफ हो रहा है कि इस बार फिर से उत्तराखंड में बीजेपी का विजयी पताका फहराने जा रहा है।

नई दिल्ली। अपने मुहाने पर दस्तक दे चुके चुनाव के बीच अब इस बात की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि किस राज्य में बीजेपी का डंका बजेगा और कहां तक कामयाब हो पाएगा कांग्रेस का दांव? फिलहाल तो चुनाव से पूर्व इस गंभीर प्रश्न का जवाब देना अतिश्योक्ति ही होगा, लेकिन एबीपी सी वोटर ने अपने सर्वे में यह साफ कर दिया है कि आखिर किस राज्य में बीजेपी का विजयी पताका फहराने जा रहा है, तो किस राज्य में कांग्रेस का दांव कामयाब होने जा रहा है। तो इन सर्वों से एक बात तो साफ हो गई है कि कांग्रेस की कोशिश कहीं से भी सफल होती हुई नहीं दिख रही है। वहीं, बीजेपी के लिए एक बार फिर से सभी चुनावी राज्यों में शुभ संकेत मिल रहे हैं। आइए, अब ज्यादा समय जाया न करते हुए आपको सर्वे का मिजाज बताते हैं।

uttrakhand

उत्तराखंड

एबीपी सी वोटर से साफ है कि इस बार वर्षों से चली आ रहे पहाड़ी राज्य की चुनावी परंपरा धराशायी होने जा रही है, जिसमें पांच साल कांग्रेस तो पांच साल बीजेपी के शासन का चलन रहा है, क्योंकि सर्वे से साफ हो रहा है कि इस बार फिर से उत्तराखंड में बीजेपी का विजयी पताका फहराने जा रहा है। वर्षों पुराने चले आ रहे इस चलन को धराशायी करते हुए बीजेपी द्वारा उत्तराखंड में सरकार बनाना यकीनन काफी हैरतअंगेज होगा। आइए, जानते हैं कि प्रदेश में किस दल के खाते में कितनी सीटें आएंगी।

यहां देखिए आंकड़े

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी के पक्ष में 45 फीसद वोट जाने की बात कही गई है। कांग्रेस के पक्ष में 34 फीसद वोट जाने की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी के खाते में 15 फीसद वोट जाने की बातें कही गई है। वहीं, अन्य को 6 फीसद वोट जाने की बात कही गई है। ऐसे में सर्वे से साफ है कि एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। बता दें कि बीजेपी ने बीते दिनों प्रदेश में अपने सियासी गणित को दुरूस्त रखने के लिए दो मर्तबा सीएम को बदला था। उस वक्त बताया गया था कि बीजेपी ने यह फैसला अपने दूरदर्शी नतीजे को ध्यान में रखते हुए लिया है। अब ऐसे में ये दोनों ही बातें देखने लायक होगी की सर्वे में बताया गई बात कितनी सच साबित होती और बीजेपी द्वारा इस्तेमाल किया गया दांव कितना सफल साबित होता है। यह दोनों ही प्रश्न भविष्य के गर्भ में छुपे हैं।

survey

पंजाब

वहीं, पंजाब में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में खींचतान का सिलसिला जारी है। जिस तरह से सिद्धू और चन्नी के बीच वाकयुद्ध का दौर चल रहा है और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं। उधर, आम  आदमी पार्टी पंजाब में अपनी सियासी जमीं तलाशने में मसरूफ हैं। इन सभी स्थितियों के बीच आने वाले चुनाव में क्या समीकरण देखने को मिलते हैं। यह देखना यकीनन दिलचस्प रहेगा, लेकिन अभी हाल ही में एबीपी सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस के लिए खबर अच्छी नहीं है। उधर, आम आदमी पार्टी की तो बल्ले–बल्ले हो गई है और अफसोस कि बीजेपी की कोशिश कामयाब नहीं हुई। आइए, जानते हैं कि किस दल के खाते में जाएगी कितने सीटें।

यहां देखिए आंकड़े

पंजाब में  विधानसभा की 117 सीटें हैं, जिसमें से अपनी सियासी जमीन तलाशने की जुगत में जुटी आम आदमी पार्टी के खाते में 36 फीसद वोट जाने की बात कही गई है। कांग्रेस को 32 फीसद सीट जानें की बात कही गई है। वहीं, अकाली दल के खाते में 22 फीसद और लगातार प्रदेश में अपनी जगह तलाशने में मसरूफ बीजेपी के हाथ महज 4 फीसद वोट जाने की बात कही गई है।

मणिपुर में बीजेपी मार सकती है बाजी

वहीं, मणिपुर से भी बीजेपी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मणिपुर में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। सर्वे के मुताबिक, बीजेपी की खाते में 34 फीसद सीटें जाने की बात कही गई है। कांग्रेस को 32 फीसद सीटें मिलने की बात कही गई है। अन्य को 21 फीसद सीटें मिलने की बात कही गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि एक बार फिर मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनेगी।

party bjp

गोवा में बीजेपी की बल्ले-बल्ले

वहीं, गोवा से भी बीजेपी के लिए खबर अच्छी है। वहां एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही गई है। गोवा में बीजेपी को 38 फीसद सीटें मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस को 18 फीसद सीटें मिलने की बात कही गई है। आम आदमी  पार्टी को 23 फीसद वोट मिलने की बात कही गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि  गोवा में एक बार फिर बीजेपी की विजयी पताका फहराने जा रहा है। गौरतलब है कि आगामा कुछ माह बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी और आप समेत कई अन्य दल अपने हाथ आजमाएंगे। ऐसे में किस दल के माथे जीत का सहेरा बंधता है और किसके हाथ हार की निराशा लगती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले  एबीवीपी सी वोटर की तरफ से जारी किए इस सर्वे से बीजेपी के सियासी नुमाइंदे खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।