newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ड्रेनेज पाइप से नोटों की ‘नदी’, ACB छापे में PWD इंजीनियर के घर से लाखों की बरामदगी (वीडियो)

Karnataka: एंटी करप्शन विभाग की टीम को  PWD के इंजीनियर घूसखोर होने की भनक लगी थी। ACB की टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो भ्रष्ट इंजीनियर के घर के नाले की पाइप से लाखों रुपए का कैश बरामद हुए। 

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार को लेकर देश भर से तमाम तरह की खबरें सामने आती ही रहती हैं लेकिन इस बीच कर्नाटक का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग पानी की बाल्टी लेकर एक ड्रेनेज पाइप के पास खड़े हैं और बाल्टी में नोट गिरती जा रही है। कुछ ही वक्त में पानी की बाल्टी नोटों से भर जाती है। आखिर क्या है पूरा मामला?

karnatak ACB

दरअसल कर्नाटक के कुलबुर्गी में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जब PWD विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा। छापा मारने पहुंची टीम इंजीनियर के कारनामे के को देखकर ACB टीम के लोग दंग रह गए। इंजीनियर ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां ऐसी जगह छिपाई हुई थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

ACB karnatka

आपको बता दें कि एंटी करप्शन विभाग की टीम को  PWD के इंजीनियर घूसखोर होने की भनक लगी थी। ACB की टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो भ्रष्ट इंजीनियर के घर के नाले की पाइप से लाखों रुपए का कैश बरामद हुए।  एंटी करप्शन विभाग की टीम ने नाले में से नोट इकट्ठा करने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल किया, नोट इतने ज्यादा थे कि थोड़ी ही देर में बाल्टी भर गई। जिस पाइप को पानी निकासी के लिए बनाया गया था उस पाइप नोटों की बारिश हो रही थी. ये नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया

यहां देखिये वीडियो

एंटी करप्शन विभाग की टीम जेवर्गी शहर में स्थित इंजीनियर के घर गई और लगभग लाखों रुपए के कैश की बरामदगी की, टीम को इंजीनयर के घर से सोना भी बरामद हुआ है, कुल मिलाकर 54 लाख का कैश और सोना पकड़ा गया है जिसमें से 13 लाख रुपए अकेले पाइप से ही निकले हैं।