newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karma Strikes Uddhav! कंगना रानौत का श्राप खा गया उद्धव ठाकरे की सत्ता! वायरल हो रहे ये Video

अब उद्धव की सरकार चली गई है, तो कंगना के श्राप वाले ये वीडियो फिर वायरल हो रहे हैं। कंगना का हालांकि, अब तक कोई ताजा बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर वो और कुछ कहना नहीं चाहतीं। या फिर अपने श्राप वाले पुराने वीडियो के वायरल होने के कारण वो उद्धव की सरकार पर फिलहाल चुप्पी साधे हुई हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता उद्धव ठाकरे के हाथ से फिसल गई। इसके साथ ही तमाम वीडियो वायरल होने लगे। इन्हीं वीडियो में एक्टर कंगना रानौत के भी वीडियो हैं। दरअसल, जब घर पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था, तो कंगना ने कई बार उद्धव को श्राप दिया था। कंगना ने कहा था कि जिस तरह उनका घर टूटा है, उसी तरह उद्धव का घमंड भी टूटेगा। दरअसल, उद्धव और कंगना के बीच विवाद का कारण कंगना का बयान था। कंगना ने पहले मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से कर दी थी। जिससे शिवसेना और उनके बीच टकराव शुरू हुआ था। इसके बाद कंगना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक मीम शेयर किया। जिसमें उद्धव को रावण के तौर पर दिखाया गया था। इसी वजह से दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया। यहां आप सुनिए कि कंगना ने घर पर बुलडोजर चलने पर क्या श्राप उद्धव की सरकार के लिए दिया था।

उस दौरान शिवसेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने भी कंगना पर जोरदार हमला बोला था। संजय राउत ने कंगना को धमकी भरे अंदाज में कहा था कि उनको ‘उखाड़ फेंका’ जाएगा। संजय राउत के इस बयान को भी कंगना ने चुनौती के तौर पर लिया था। फिर जब कंगना के घर पर बुलडोजर चला तो राउत ने कहा था, ‘उखाड़ दिया!’। मामला इतने तक नहीं थमा। कंगना का ट्विटर अकाउंट भी रद्द कर दिया गया। दोनों पक्षों के बीच जुबानी जंग इस दौरान जारी रही। इसके बाद कंगना ने फिर बयान दिया था कि एक महिला का अपमान करने की सजा अघाड़ी सरकार को जरूर चुकानी होगी।

अब उद्धव की सरकार चली गई है, तो कंगना के श्राप वाले ये वीडियो फिर वायरल हो रहे हैं। कंगना का हालांकि, अब तक कोई ताजा बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर वो और कुछ कहना नहीं चाहतीं। या फिर अपने श्राप वाले पुराने वीडियो के वायरल होने के कारण वो उद्धव की सरकार पर फिलहाल चुप्पी साधे हुई हैं। सबकी नजरें इस पर हैं कि कंगना की ये चुप्पी कितने दिन बरकरार रहती है। नीचे आप देख सकते हैं वो तस्वीर, जब घर पर बुलडोजर चलने के बाद कंगना रानौत वहां पहुंची थीं।

kangana bulldozer