newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह एक और एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने चार और आतंकवादियों को मार गिराया है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह एक और एनकाउंटर शुरू हुआ। जिसमें में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने चार और आतंकवादियों को मार गिराया है।

इस तरह पिछले 24 घंटे में शोपियां जिले में ही कुल नौ आतंकियों को ढेर किया गया है। जो सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है । बता दें यह एनकाउंटर शोपियां के पिंजूरा गांव में चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, ‘दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पिंजौरा गांव में एनकाउंटर शुरू हो गया है। पुलिस और सुरक्षाबल आतंकियों को ढेर करने के अपने काम में लगे हुए हैं।’

आपको बता दें कि रविवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर समेत पांच आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद मारे गए थे। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के रेबन इलाके में तलाशी अभियान के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान छुपे हुए आतंकवादियों ने खोजी दस्ते पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं।