
नई दिल्ली। एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ट्विटर पर एक ट्वीट कर विवादों में घिर गई है। बीते दिनों उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए एक बयान दिया था। एक्ट्रेस ने उपेंद्र द्विवेदी के इसी बयान वाले वीडियो पर लिखा ‘गलवान हाय कह रहा है’। अब इस ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस विवादों में घिरती नजर आ रही है। उनपर अपनी पोस्ट में भारतीय सेना के अपमान का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर तो इसे लेकर वो लोगों के निशाने पर थी ही लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी निशाना साधा है।
ट्वीट के सामने आने के बाद भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस पर हमला बोला है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के किए गए ट्वीट को शर्मनाक बताया है। सिरसा ने कहा कि एक्ट्रेस को इसे जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए। हमारे सशस्त्र बलों का इस तरह से अपमान करना उचित नहीं है।
Disgraceful Tweet. Should be withdrawn at the earliest. Insulting our armed forces is not justified. https://t.co/eetOjHrDor
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 23, 2022
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को 3rd grade की बताया है। सिरसा ने एक्ट्रेस के इस ट्वीट को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा है कि वो चर्चा में आने के लिए उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया। इस वीडियो में आगे मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक बताते हुए कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया है उसमें उनकी भारत विरोधी जो सोच है वो साफ झलक रही है।
रिचा चड्ढा जैसी 3rd grade बॉलीवुड अदाकारा ओछे पब्लिसिटी स्टंट के लिये भारतीय सेना का अपमान कर रही हैं@RichaChadha कांग्रेस और राहुल गांधी की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच साफ नजर आती है।
मैं @MumbaiPolice से उनके ख़िलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग करता हूँ@ANI https://t.co/eetOjHrDor pic.twitter.com/uXPcj3gGwE— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 24, 2022
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर बेबाक तरीके से अपनी बात लोगों के सामने रखती हैं। इसी वजह से कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। इस वक्त भी ऐसा ही हो रहा है जब उन्होंने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर विवादित ट्वीट दिया। बता दें, मंगलवार को कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक बयान देते हुए कहा कि था कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है। उपेंद्र द्विवेदी के इस बयान वाले वीडियो पर ही एक्ट्रेस ने लिख दिया कि ‘गलवान हाय कह रहा है’। अब इसी को लेकर एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर भी हो रही है ट्रोल
Madam ko bhejo zara galwan pe, lets see if ahe survives a single day. Sitting safely in your home while making fun of those who laid their lives for the country shows you have no decency. #IndianArmy #RichaChadha https://t.co/Obwhuj30AP
— Manish Seth (@ManishSeth0701) November 24, 2022
#RichaChadha get out my country
— jai ho (@IndraNi40202248) November 24, 2022
Same on #RichaChadha https://t.co/ppR4DPtK46
— Praveen Maheshwari (@Praveen28381982) November 24, 2022
देश की सुरक्षा एजेंसियों को @RichaChadha जैसे अर्बन नक्सल पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। ये पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले दीमक हैं।#RichaChadha
— Sushil Singh (@sushilayodhya) November 24, 2022
#RichaChadha
Take return this twitt .
Other wise it’s will be dangerous for you @RichaChadha
India Army is our Life Line#IndianArmy— ANSHUL TYAGI (@Iamanshul22) November 24, 2022