newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: CM चन्नी ने दिया सिद्धू को बड़ा झटका, एडवोकेट जनरल का इस्तीफा किया नामंजूर

Punjab Politics: बता दें कि सिद्धू और सीएम चन्नी में एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया था और नवजोत सिंह सिद्धू लगातार एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे सिद्धू अपनी पसंद के वकील को एडवोकेट जनरल नियुक्त करवाना चाहते थे  मगर चरणजीत ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। 

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। लेकिन पंजाब कांग्रेस में लगातार अंदरूनी कलह सामने आती जा रही है। राज्य में सियासी भूचाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब कांग्रेस में एक के बाद एक नए विवाद खड़े होते जा रहे है। वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती सुर अपनाए हुए है। पार्टी लगातार सिद्धू को मनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सिद्धू पार्टी के खिलाफ हमलावार है। हाल ही में पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल (Advocate-General APS Deol) के इस्तीफे के बाद से एक फिर चन्नी सरकार पर संकट गहराया गया था।

punjab

बता दें कि सिद्धू और सीएम चन्नी में एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को लेकर विवाद हो गया था और नवजोत सिंह सिद्धू लगातार एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे सिद्धू अपनी पसंद के वकील को एडवोकेट जनरल नियुक्त करवाना चाहते थे  मगर चरणजीत ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। खबरों की मानें तो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एडवोकेट जनरल एपीएस देओल को नामंजूर कर दिया है।

Advocate-General APS Deol

पंजाब के एडवोकेट जनरल ने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। एपीएस दयोल ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से उनकी मुलाकात हुई है लेकिन उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।