newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘लव जिहाद’ की प्रदेश में बढ़ती घटनाओं को लेकर सख्त हुए योगी आदित्यनाथ, एक्शन प्लान बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार लव जिहाद (Love Jihad) की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) बड़ा कदम उठाने जा रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार लव जिहाद (Love Jihad) की बढ़ती घटनाओं को लेकर अब योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य के तमाम जिलों में लव जिहाद  की घटनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है। इन घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। सीएम योगी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर प्रेम जाल में फंसाने की घटनाएं सामने आई हैं। इसके अलावा मेरठ और लखीमपुर में तो लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी।

Yogi Sarkar

बता दें कि कानपुर जिले में शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के लव मैरिज के बाद लव जिहाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शालिनी यादव उर्फ़ फिजा के इनकार और दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करवाने के बाद कई ऐसे परिवार सामने आ रहे हैं, जिनका आरोप है कि उनके घर की बेटियों को साजिश के तहत नाम बदलकर प्रेम के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है।

Love Jihad

ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने आरोपी लकी खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाला लकी खान ने उसी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की को खुद को हिंदू बताते हुए अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। वहीं, लखीमपुर में एक छात्रा की रेप के बाद हत्या मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले के भी लव जिहाद की बात सामने आई है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से लगातार लव जिहाद को रोकने पर जोर दिया गया है। सत्ता में आने के बाद एंटी रोमियो स्क्वायड भी बनाया गया था, जो इस तरह के मामलों पर नज़र रखता था।