newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सिद्धू पर और सख्त हुए कैप्टन, कहा- ‘बिना माफी मुलाकात नहीं’

Punjab Congress: 18 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच चल रहे विवाद को लेकर माना जा रहा था कि पार्टी आलाकमान द्वारा सिद्धू को पंजाब राज्य का कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के बाद मामला खत्म हो सकता है। लेकिन इस मामले में कैप्टन की तरफ से और सख्ती बरती जा रही है । गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को एक ताजा बयान देते हुए कहा कि, जबतक सिद्धू अपने ट्वीट्स के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तबतक उनसे कोई मुलाकात संभव नहीं है। बता दें कि कैप्टन के इस रूप से पार्टी की मुसीबतें और बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे अगर सीएम और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आपस में तालमेल नहीं बिठाते हैं तो कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वहीं मंगलवार को सिद्धू के प्रति अपनी सख्ती दिखाते हुए कैप्टन ने साफ कर दिया कि, वह पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे, जब तक कि सिद्धू “व्यक्तिगत रूप से सोशल मीडिया पर किए गए अपने अपमानजनक हमलों” के लिए माफी नहीं मांग लेते।

navjot sidhu

सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष

बता दें कि 18 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए चार वर्किंग प्रेसिडेंट भी बनाए गए हैं। इसके लिए एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए केसी वेणुगोपाल की तरफ से पत्र के जरिए ये जानकारी दी गई।

पत्र में जानकारी दी गई थी कि, AICC अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जिन लोगों को प्रदेश में वर्किंग प्रेसिडेंट बनाया गया है उसमें संगत सिंह, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा का नाम शामिल है। यानी अब साफ हो गया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और राज्य में कांग्रेस की कमान नवजोत सिंह सिद्दू के हाथ होगी। हालांकि इन दोनों के बीच तकरार और बढ़ती जा रही है जोकि पार्टी के लिए चिंता का विषय है।

इससे पहले भी कैप्टन ने कही थी सिद्धू से माफी की बात 

गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरिंदर सिंह सिद्धू से सार्वजनिक तरीके से माफी मांगने की बात कह चुके हैं। दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी तरफ से साफ कहा था कि जबतक सिद्धू माफी नहीं मांगते तबतक वे सिद्धू से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा था कि, सिद्धू मुझ पर हमला करने वाले अपने ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। बता दें कि सिद्धू ने सार्वजनिक रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर हमला बोला है। वो लगातार अपने ट्वीट और बयानों के माध्यम से उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठाते रहे। ऐसे में आहत हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह चाहते हैं कि सिद्धू उनसे माफी मांगे, वो भी सार्वजनिक रूप से।