newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Newsclick Row: भारत पर वार और चीन की जय-जयकार!, न्यूज क्लिक में छपी खबरों का ये है सार

न्यूज क्लिक के चीन से पैसे लेने की जानकारी पहले इस वेबसाइट के दफ्तर और कर्ताधर्ताओं के खिलाफ हुई ईडी की रेड से सामने आया था। अब अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी खुलासा किया है कि न्यूज क्लिक ने नेविल रॉय सिंघम के जरिए चीन से काफी पैसा लिया। अब वेबसाइट की खबरों को लेकर आरोप लग रहे हैं।

नई दिल्ली। आजकल न्यूज क्लिक नाम की वेबसाइट का मुद्दा गरमाया हुआ है। आरोप है कि अमेरिका में रहने वाले नेविल रॉय सिंघम के जरिए चीन की सरकार से न्यूज क्लिक को करोड़ों की रकम मिली और ये रकम वेबसाइट में काम करने वालों के अलावा कथित रूप से भारत विरोधी गतिविधियां करने वालों तक पहुंचाई गई। न्यूज क्लिक पर ये आरोप भी लगा है कि चीन से करोड़ों हासिल कर उसने भारत के बारे में गलत खबरें प्रकाशित कीं। वहीं, चीन के पक्ष में जमकर खबरें अपनी वेबसाइट पर दी। हालांकि, न्यूज क्लिक ने इससे इनकार किया है कि चीन से पैसा लेकर वो भारत विरोधी गतिविधि में शामिल रहा है।

Neville Roy Singham pic
चीन से बड़ी मात्रा में रकम लेकर न्यूज क्लिक को देने का नेविल रॉय सिंघम पर आरोप लगा है।

न्यूज क्लिक के चीन से पैसे लेने की जानकारी पहले इस वेबसाइट के दफ्तर और कर्ताधर्ताओं के खिलाफ हुई ईडी की रेड से सामने आया था। अब अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी खुलासा किया है कि न्यूज क्लिक ने नेविल रॉय सिंघम के जरिए चीन से काफी पैसा लिया। नेविल रॉय सिंघम भी न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के बाद कह रहा है कि उसका चीन की सरकार से कोई लेना देना नहीं है। फिर भी अब न्यूज क्लिक में छपी खबरों के बाद ये सवाल तो उठता ही है कि आखिर वेबसाइट में भारत को गलत तरीके से और चीन की अच्छाइयां बताकर पेश क्यों किया जा रहा था। यहां तक की ऐसी खबर भी न्यूज क्लिक में छपी कि भारत अब पाकिस्तान की राह पर चल पड़ा है। देखिए, वेबसाइट में किस तरह भारत को खराब और चीन को कहीं बेहतर बताने वाली खबरें छापी गईं।

न्यूज क्लिक को चीन की तरफ से फंडिंग मिलने का मामला न्यूयॉर्क टाइम्स में छपने के बाद बीजेपी भी भारत विरोधियों के खिलाफ निशाना लगा रही है। न्यूज क्लिक की खबरों को कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कांग्रेस के नेताओं की तरफ से शेयर किया गया था। इसी वजह से कांग्रेस भी अब बीजेपी के निशाने पर है। संसद का सत्र अभी जारी है। ऐसे में न्यूज क्लिक का मुद्दा उठाकर विपक्ष को पटकनी देने में बीजेपी जुटी हुई है।