newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: टूट गई राजन-साजन मिश्रा की जोड़ी, पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का दिल्ली में कोरोना से निधन

Coronavirus: पीएम मोदी ने भी राजन मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है।

नई दिल्ली। शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा का रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के संक्रमण के कारण निधन हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के साथ हार्ट से जुड़ी समस्या होने के बाद उन्हें दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर राजन मिश्रा के निधन की जानकारी दी है।

Rajan Mishra Classical Singer

सलीम मर्चेंट ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल दहला देने वाली खबर – पद्म भूषण श्री राजन मिश्रा जी आज हमें छोड़ कर चले गए। दिल्ली में कोविड की वजह से उनका निधन हो गया। वह बनारस घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे और दो भाइयों की जोड़ी पंडित राजन साजन मिश्रा में से एक थे। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”

पीएम मोदी ने भी राजन मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि शास्त्रीय गायन की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले पंडित राजन मिश्र जी के निधन से अत्यंत दुख पहुंचा है। बनारस घराने से जुड़े मिश्र जी का जाना कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!

बनारस घराने से ताल्लुक रखते हुए, पंडित राजन मिश्रा, भाई साजन मिश्रा के साथ दशकों से भारतीय और विश्व के मंच पर अपने गायान का प्रदर्शन करते आए हैं। 1951 में जन्मे राजन मिश्र का जन्म और पालन-पोषण वाराणसी में हुआ। अपने भाई के साथ, उन्होंने अपने पिता हनुमान प्रसाद मिश्र, उनके दादा के बड़े भाई राम दास जी मिश्र, और उनके चाचा, सारंगी सद्गुसो, गोपाल प्रसाद मिश्रा के साथ संगीत प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Rajan Mishra Classical Singer

वह भारतीय शास्त्रीय गायन की खयाल शैली में प्रसिद्ध थे। राजन-साजन मिश्र – भाइयों को उनके सराहनीय करियर के लिए पद्म भूषण पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गंधर्व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।