newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NIA Team Attacked In West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एनआईए की टीम पर हमला, पहले ईडी की टीम को बनाया गया था संदेशखाली में निशाना

NIA Team Attacked In West Bengal: जानकारी मिली है कि एनआईए की टीम ने भूपतिनगर में पूछताछ के लिए एक शख्स को पकड़ा। उसे लाते वक्त एनआईए की टीम की गाड़ियों पर हमला किया गया। एनआईए की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। एनआईए का कहना है कि पूछताछ के दौरान हमला किया गया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम पर जानलेवा हमले की दूसरी घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की टीम पर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शनिवार सुबह हमला किया गया। कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर एनआईए की टीम पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर में हुए बम धमाके की जांच करने पहुंची थी। इसी दौरान एनआईए की टीम पर हमला किया गया। इस हमले में एनआईए के दो अफसरों के घायल होने की खबर है। इससे पहले पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला किया गया था।

जानकारी मिली है कि एनआईए की टीम ने भूपतिनगर में पूछताछ के लिए एक शख्स को पकड़ा। उसे लाते वक्त एनआईए की टीम की गाड़ियों पर हमला किया गया। एनआईए की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। एनआईए का कहना है कि पूछताछ के दौरान हमला किया गया। वहीं, पूर्वी मेदिनीपुर जिले की पुलिस का कहन है कि एनआईए के अफसर पुलिस सुरक्षा मिलने से पहले ही भूपतिनगर पहुंच गए थे। पुलिस ने कहा है कि लिखित में शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को तड़के ही एनआईए की टीम पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर पहुंच गई थी।

इस साल जनवरी में शाहजहां शेख के लोगों ने ईडी टीम पर हमला किया था।

पश्चिम बंगाल में इससे पहले ईडी की टीम पर हमला किया गया था। इसी साल 5 जनवरी को ईडी की टीम पश्चिम बंगाल के बशीरहाट जिले के संदेशखाली गई थी। टीएमसी के नेता रहे शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा था। उसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया था। इस जानलेवा हमले में ईडी के कई अफसर गंभीर रूप से घायल हुए थे। ईडी के घायल अफसरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद संदेशखाली में महिलाओं ने शाहजहां शेख और उसके गुर्गों पर यौन उत्पीड़न और हिंसा का आरोप लगाया था। जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया। शाहजहां शेख को बाद में ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया था।