newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyundai और Kia Motors के बाद अब KFC ने उगला जहर, कश्मीर पर किया पोस्ट, तो भड़के लोगों ने लगाई क्लास

KFC : आपको तो पता ही होगा कि कैसे हुंडई और KIA ने पाकिस्तानी भाषा बोलते हुए जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से आजादी दिलाने की मांग कर डाली जिसके बाद भड़के लोगों ने इन कंपनियों की पहले तो जमकर क्लास लगाई और अब एकजुट होकर इनके उत्पादों को भारतीय बाजारों से बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कल तक महज सियासी नुमाइंदों की परिधि तक ही सिमटकर करने वाला मसला अब कॉरपोरेट जगत में भी चर्चा का विषय बनकर उभर रहा है। सोचकर ही हैरानी होती है कि आखिर कल तक महज जिस मसले पर सियासी सूरमा ही अपनी बेबाक भरी राय देकर अपने लिए सियासी रोटियां सेंका करते थे, आज आखिर ऐसा क्या हो गया कि कॉरपोटेरट जगत के लोग भी उसे लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाने पर आमादा हो गए। क्या आप समझे हम किसकी बात कर रहे हैं। अगर आप समसामायिक मसलों को जानने की आतुरता अपने जेहन में समेटे रखते हैं, तो जाहिर है कि आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। जी बिल्कुल….हम जम्मू-कश्मीर मसले की ही बात कर रहे हैं…जिस पर पहले हुंडई फिर KIA और अब KFC का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कश्मीर को लेकर विवादित बयानों की दरिया बहा कर रख दी है। Is KFC Open on Thanksgiving Day 2021? - KFC Thanksgiving Hours

आपको तो पता ही होगा कि कैसे हुंडई और KIA ने पाकिस्तानी भाषा बोलते हुए जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान से आजादी दिलाने की मांग कर डाली जिसके बाद भड़के लोगों ने इन कंपनियों की पहले तो जमकर क्लास लगाई और अब एकजुट होकर इनके उत्पादों को भारतीय बाजारों से बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। उधर, हुंडई ने भी चतुराई दिखाते हुए अपने कृत्य को लेकर सफाई पेश की जिसके पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए भारतीयों ने उससे माफी की मांग की है। अब देखना होगा कि हुंडई और KIA की तरफ से अपने इस कृत्य को लेकर माफ मांगी जाती है की नहीं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले खबर है कि KFC ने भी पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए कश्मीर के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर दी है, जो कि अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है और जिस पर अब लोगों का गुस्सा केएफसी के खिलाफ भड़क रहा है। आइए, आगे हम आपको बताते हैं कि आखिर केएफसी की तरफ उस पोस्ट में क्या कुछ कहा गया है।

कश्मीर को लेकर ऐसा क्या लिखा था, उस पोस्ट में?

बताते चलें कि KFC ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उसने कहा था कि, कश्मीर सभी कश्मीरियों का है। जिस पर भारतीयों का रोष अपने चरम पर पहुंच गया।

लेकिन…चौंकिए मत…यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब उसने इस तरह भारत विरोधी एंजेडे को पल्लवित करने के संदर्भ में विवादित बयानों की दरिया बहाई हो, बल्कि इससे पहले भी वो भारत के खिलाफ जहर उगला जा चुका है। इससे पहले केएफसी ने कश्मीर डे के मौक पर कहा था कि हम सभी कश्मीरियों के साथ खड़े हैं।


वहीं, अब जिस तरह से केएफसी ने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के अल्फाजों का सहारा लिया है, उसे लेकर अब उसकी जमकर क्लास लगाई जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसकी खिंचाई कर उसके द्वारा उत्पादित किए गए उत्पादों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। अब ऐसे में सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि कल तक महज सियासी परिधि तक ही सिमटकर रहने वाला जम्मू-कश्मीर का मसला कॉरपोरेट जगत में भी विवादों केंद्र में अब गया है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे चलकर यह पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है।