newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: शिवसेना अब कर रही नारायण राणे की तारीफ, पहले थप्पड़ वाले बयान पर किया था हंगामा

Maharashtra: सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि राणे का कहना है कि वो राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री पद का इस्तेमाल करेंगे। हम कहते हैं, संपूर्ण देश तुम्हारी तरफ आशा से देखे ऐसा काम करो।

samna

मुंबई। उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने का बयान देकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, शिवसेना के निशाने पर आ गए थे। उनके घर पर शिवसैनिकों ने हंगामा मचाया था। राणे को शिवसेना नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। अब वही शिवसेना नारायण राणे की तारीफ के पुल बांध रही है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना की ओर से कहा गया है कि नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा का मतलब विपक्ष पर कीचड़ उछालने का समारोह था। जबकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सकारात्मक बातें कहने के निर्देश दिए थे। अब नारायण राणे ने कहा है कि वह महाराष्ट्र की भलाई के लिए काम करेंगे। इसका शिवसेना स्वागत करती है। सामना में आगे लिखा गया है कि राणे के पास सूक्ष्म, मध्यम, लघु उद्योग मंत्रालय का काम-काज है। इसलिए ये उनका सकारात्मक विचार राहत भरा है।

Narayan rane arrest

इसमें लिखा गया है कि कोरोना काल में लोग विफलता और निराशा के गर्त में पड़ गए हैं और उन्हें बुझे हुए चूल्हे को जलाना है। नए रूप से रोजगार शुरू हुए बिना ये संभव नहीं। केंद्र सरकार को रोजगार निर्माण पर जोर देना ही चाहिए और उसके लिए नए उद्योग निर्माण करने होंगे। चीन को हिंदुस्तान के बाजार में कारोबार से आर्थिक मजबूती मिलती है। इनमें से कई उद्योग छोटे-मध्यम क्षेत्र में हैं। नारायण राणे इन उद्योगों को देश में स्थापित कर देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन कर सकते हैं।

Uddhav

 

सामना के संपादकीय में लिखा गया है कि राणे का कहना है कि वो राज्य के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री पद का इस्तेमाल करेंगे। हम कहते हैं, संपूर्ण देश तुम्हारी तरफ आशा से देखे ऐसा काम करो। महाराष्ट्र के हित की ओर देखना सभी का कर्तव्य है। राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम दिन सकारात्मक भूमिका ली। केंद्रीय मंत्री राणे राज्य के अच्छे दिन लाने के लिए कहते हैं, उनके मुंह में शक्कर !