newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: जोधपुर के बाद अब जैसलमेर में चला सरकारी बुलडोजर, IAS टीना डाबी के आदेश पर बेघर हुए पाकिस्तान से विस्थापित हिंदू

Rajasthan: पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू परिवार अमर सागर तालाब के किनारे अवैध तरीके से घरों को बनाकर बसे हुए थे। उनकी बसावट अवैध थी इसलिए डीएम की आदेश के बाद बुलडोजर चलाया गया है। इन परिवारों के अवैध निर्माण के कारण इस कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है।

जैसलमेर। राजस्थान में पाकिस्तान से आए शरणार्थी हिंदुओं के घर पर एक बार फिर बुलडोजर चला है। जैसलमेर जिले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आईएएस टीना डाबी के आदेश के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है। टीना डाबी के आदेश के बाद यूआईटी सहायक अभियंता की अगुवाई में पाकिस्तान से आए विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके साथ ही शुरू हो गई है आईएएस अधिकारी टीना डाबी की आलोचना। गरीब शरणार्थियों के घर नेस्तनाबूद होने के बाद करीब 150 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। इनमें बूढ़ों से लेकर बच्चे, जवान तक सब शामिल हैं।

लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान से राजस्थान के विभिन्न जिलों में आकर बसे इन शरणार्थी हिन्दुओं के घरों पर बुलडोजर चला हो बल्कि इससे पहले भी पाकिस्तान में अत्याचारों और प्रताड़ना से परेशान होकर भारत आए पाक विस्थापित हिंदुओं के आशियाने पर भी कुछ दिन पहले जोधपुर में बुलडोजर चला था जिसके बाद खूब राज्य की अशोक गहलोत सरकार के आलोचना भी हुई थी। वहीं अगर बात करें हाल ही में जैसलमेर में चले बुलडोजर की तो जैसलमेर के सागर इलाके में रह रहे पाकिस्तान से आए शरणार्थी विस्थापित हिंदुओं के घरों को आईएएस टीना डाबी के आदेश के बाद जमींदोज कर दिया गया है।

प्रशासन के मुताबिक पाकिस्तान से विस्थापित होकर आए हिंदू परिवार अमर सागर तालाब के किनारे अवैध तरीके से घरों को बनाकर बसे हुए थे। उनकी बसावट अवैध थी इसलिए डीएम की आदेश के बाद बुलडोजर चलाया गया है। इन परिवारों के अवैध निर्माण के कारण इस कारण तालाब के पानी की आवक रुक गई। साथ ही यह भूमि काफी कीमती भी बताई जा रही है। इस कार्रवाई में जेसीबी, ट्रैक्टर और पुलिस का बड़ा अमला मौजूद रहा। जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी उस समय हिंदू परिवार रट बिलखते भी नजर आए।