newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जब परिषद की बैठक में खुद को चप्पल से पीटने लगा पार्षद, वायरल हुआ वीडियो

Video: शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला है जब किसी नेता-विधायक या पार्षद ने अपने किए वादों को पूरा न करने पर माफी मांगी हो। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पार्षद का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

नई दिल्ली। नेताओं के लिए एक बात कही जाती है कि ये लोग अगर वोट में जीत जाएं तो फिर सीधे अगले चुनावों में ही नजर आते हैं। चुनाव जीतने से पहले ये नेता लोगों के बीच बड़े-बड़े दावे और वादे करते हैं लेकिन जीत मिलते ही गायब हो जाते हैं। शायद ही कभी ऐसा देखने को मिला है जब किसी नेता-विधायक या पार्षद ने अपने किए वादों को पूरा न करने पर माफी मांगी हो। लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया पर एक पार्षद का जो वीडियो सामने आया है उसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे।

Video

क्या है वायरल वीडियो में…

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो आंध्र प्रदेश के एक पार्षद का है। पार्षद का नाम मुलापार्थी रामाराजू बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पार्षद रामाराजू परिषद की बैठक ये बताते हैं कि वो वार्ड नंबर 20 से चुने गए हैं। उन्हें पार्षद बने हुए 31 महीने का वक्त हो चुका है लेकिन अब भी वो जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाएं हैं। मुलापार्थी रामाराजू लोगों से किए वादों को पूरा न कर पाने पर ही दुख जताया और फिर चप्पल निकाल कर खुद को मारने लगे। ये सब देख वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। अब पार्षद रामाराजू का यही खुद को चप्पल मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Video

कई समस्याएं अब भी जस की तस

मुलापार्थी रामाराजू का कहना है कि उनके क्षेत्र में लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बिजली-पानी से लेकर सड़क, ड्रेनेज और दूसरी समस्याएं भी अभी जस की तस बनी हुई हैं। पार्षद मुलापार्थी रामाराजू का कहना है कि वो काफी कोशिश कर चुके हैं लेकिन फिर भी अपने वादों को पूरा नहीं करवा पा रहे। रामाराजू की तरफ से ये भी आरोप लगाया गया है कि स्थानीय म्यूनिसिपल अफसरों पर वार्ड नंबर 20 की अनदेखी की जाती है।