newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के सामने बड़ा धर्मसंकट, विधायक ने की है उद्धव गुट की प्रत्याशी रुजुता लटके के समर्थन की मांग

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हैं। इस उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने रुतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है। उनके पति रमेश लटके यहां से विधायक थे। रमेश के निधन से सीट खाली हुई है। इस सीट पर रुतुजा के मुकाबले अभी कोई और उम्मीदवार किसी भी पार्टी ने नहीं उतारा है।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव हैं। इस उपचुनाव में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने रुतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है। उनके पति रमेश लटके यहां से विधायक थे। रमेश के निधन से सीट खाली हुई है। इस सीट पर रुतुजा के मुकाबले अभी कोई और उम्मीदवार नहीं है, लेकिन खास बात ये है कि उद्धव गुट की प्रत्याशी के पक्ष में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से लेकर एकनाथ शिंदे गुट तक से आवाज उठ रही है। राझ ठाकरे ने रविवार को बीजेपी से आग्रह किया था कि वो रुतुजा के खिलाफ उम्मीदवार न उतारे। वहीं, शिंदे खेमे के एक विधायक ने भी यही मांग कर दी है।

uddhav camp rujuta latke

इस विधायक ने सीएम एकनाथ शिंदे को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वो रुतुजा के खिलाफ प्रत्याशी न उतारने के लिए बीजेपी नेतृत्व से बात करें। इस बारे में पूछे जाने पर रुतुजा लटके ने मीडिया से कहा कि उनके पति उद्धव ठाकरे के वफादार थे और परिवार भी उसी राह पर है। रुतुजा लटके ने ये भी कहा कि जब भी वो चुनाव लड़ेंगी, तो उद्धव ठाकरे की पार्टी से ही मैदान में उतरेंगी। इससे पहले राज ठाकरे ने बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया था कि अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से कोई उम्मीदवार न उतारें।

राज ठाकरे ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि विधायक रमेश लटके के आकस्मिक निधन के बाद अंधेरी ईस्ट के लिए उपचुनाव का एलान हुआ है। उनकी पत्नी रुजुता उम्मीदवार हैं। उन्होंने लिखा कि रमेश कुशल कार्यकर्ता थे। उन्होंने शाखा प्रमुख से अपनी यात्रा शुरू की थी। ऐसे में रुजुता को निर्विरोध चुने जाने के लिए कोई उम्मीदवार न उतारा जाए। देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को बताया है कि राज ठाकरे की चिट्ठी उनको मिली है। इस बारे में वो पार्टी नेतृत्व से बात करेंगे।