newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIIMS attack case: आप विधायक सोमनाथ भारती को मिली सजा, AIIMS मारपीट मामले में लिए गए हिरासत में

AIIMS attack case: साल 2016 का यह मामला है जिसमें सोमनाथ भारती ने एम्स में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में लगातार सुनवाई जारी थी। इसको लेकर पहले भी राऊज एवेन्यू कोर्ट की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमनाथ भारती दो साल की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट की सेशन कोर्ट ने भी भारती की इस सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती अभी हाल ही में यूपी की जेल से बाहर निकलकर दिल्ली पहुंचे थे। लेकिन मुसीबत यहां भी उनका पीछा कर रही थी। एम्स मारपीट मामले में अदालत में चल रही सुनवाई ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। सोमनाथ भारती को इस मामले में अदालत की तरफ से 2 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही सोमनाथ भारती को तत्काल प्रभाव से न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल सोमनाथ भारती के खिलाफ AIIMS मारपीट मामले की सुनवाई लंबे समय से जारी थी। इस मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू की सेशन कोर्ट ने सोमनाथ भारती की सजा को बरकरार रखते हुए उन्हें दो साल के कारावास की सजा सुना दी है।

somnath bharti

बता दें कि साल 2016 का यह मामला है जिसमें सोमनाथ भारती ने एम्स में सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की थी। इस मामले में लगातार सुनवाई जारी थी। इसको लेकर पहले भी राऊज एवेन्यू कोर्ट की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमनाथ भारती दो साल की कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई थी। अब राऊज एवेन्यू कोर्ट की सेशन कोर्ट ने भी भारती की इस सजा को बरकरार रखने का फैसला सुनाया है।

23 जनवरी 2021 को सोमनाथ भारती को राऊज एवेन्यू कोर्ट की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुनाई थी सजा
दिल्ली की एक अदालत ने आप विधायक को साल 2016 में दर्ज एक मामले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सुरक्षा कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के लिए दोषी ठहराया है। कोर्ट ने इस मामले में सोमनाथ भारती को दो साल की सजा सुनाई है। इसके साथ कोर्ट ने एक लाख रुपए जुर्माने की सजा भी सुनाई है। वहीं अपने आदेश में अदालत ने कहा कि जुर्माना न भरने की हालत में सोमनाथ भारती की सजा एक महीने और बढ़ जाएगी। बता दें कि दिल्ली की अदालत (Delhi Court) ने भारती पर एम्स कर्मचारी से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले पर यह फैसला दिया।

Somnath Bharti AAP

हालांकि सजा मिलने के बाद आप आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती कोर्ट से 20000 रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। बता दें कि यह मामला अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) के कर्मचारी के साथ मारपीट से जुड़ा था। इस मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया। भारती को एम्स कर्मचारी के साथ मारपीट करने के लिए आईपीसी की धाराओं के तरह मारपीट करने, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए दोषी ठहराया गया है।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे सोमनाथ भारती विवादों में घिर गए थे। सोमनाथ भारती ने अमेठी में एक विवादित बयान था कि ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ जिसके बाद वह सवालों के घेरे में घिर गए थे। इतना ही नहीं आप विधायक पर स्याही भी फेंकी गई।

यूपी में मुंह पर स्याही फेंके जाने के बाद सोमनाथ भारती को मिली थी सलाखें, 14 दिनों के लिए भेजे गए थे जेल
उत्तर प्रदेश के दौर पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के लिए सोमवार का दिन बेहद खराब रहा। रायबरेली पहुंचे सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच माहौल तब बिगड़ गया जब, उनके और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी नोकझोंक के बीच सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई। जिसके बाद सोमनाथ भारती खुद स्याही फेंकने वाले के पीछे दौ़ड़ पड़े। हालांकि पुलिस ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया। बता दें कि दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी यूपी में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के उद्देश्य से वहां 2022 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि हाल ही में सोमनाथ भारती ने अमेठी में एक विवादित बयान था कि ‘उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ सोमनाथ भारती के इस बयान के बाद जगदीशपुर थाने में केस दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि विवादित बयान के मामले में सोमनाथ भारती को कोर्ट से भी बड़ा झटका लगा है। बता दें कि आप विधायक को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। इस मामले में एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने भारती की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है।

सोमनाथ भारती पर यूपी में हुई इस कार्रवाई को लेकर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि, “आदित्यनाथ सरकार की तानाशाही चरम पर है आम आदमी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल की बदहाली का सवाल उठाया तो आदित्यनाथ जी ने AAP नेताओं को आतंकित करना शुरू कर दिया पूर्व मंत्री व विधायक सोमनाथ भारती पर रायबरेली में भाजपाईयों ने हमला कर दिया और सोमनाथ को ही पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।”