newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ओवैसी ने रिहा करवाए भाग्यनगर के दंगाई, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो

Owaisi Conversation with Protestors: इसी बीच सिर तन से जुदा करने वाले उपद्रवियों को असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिला है। दरअसल विवादित बयान और हंगामा मचाने वाले कई प्रदर्शनकारियों को कंचनबाग पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दखल के बाद इन उपद्रवियों को छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं ओवैसी ने इन प्रदर्शनकारी से फोन पर बातचीत भी की। जिसका वीडियो सामने आया है।

नई दिल्ली। हैदराबाद में बीते 3 दिनों से हंगामा देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी उन्मादी भीड़ में सिर तन से जुदा के नारे भी खुलेआम लगाए जा रहे है। हैरान करने वाली बात ये है कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों की अगुवाई असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पार्षद और नेता कर रहे है। इस भीड़ ने जबरदस्त पत्थरबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। बता दें कि हैदराबाद में ऐसे माहौल इसलिए बना। क्योंकि धार्मिक अपमान करने के मामले में कोर्ट ने भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को जमानत दे दी थी और इन लोगों को कोर्ट का फैसला मंजूर नहीं था। वहीं जमानत मिलने के बाद टी राजा सिंह ने फिर से वीडियो बना लिया। हालांकि आज शाम को हैदराबाद पुलिस ने टी राजा सिंह को उनके घर से फिर से हिरासत में ले लिया।

T Raja Singh

इसी बीच सिर तन से जुदा करने वाले उपद्रवियों को असदुद्दीन ओवैसी का साथ मिला है। दरअसल विवादित बयान और हंगामा मचाने वाले कई प्रदर्शनकारियों को कंचनबाग पुलिस ने हिरासत में लिया था। लेकिन AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दखल के बाद इन उपद्रवियों को छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं ओवैसी ने इन प्रदर्शनकारी से फोन पर बातचीत भी की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Owaisi

इस वीडियो में सुना जा सकता है कि दंगाई ओवैसी से कहता है कि घर का दरवाजा तोड़ हमको मारने के लिए, जिसके बाद ओवैसी कहते है कि मतीन है उसमें इरफान रियाज भी है ना..एहतेशाम भी है ये बहुत बुरा हुआ। प्रदर्शनकारी कहता है कि कॉपरेटर साहब ने आकर रिहा करवाया आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।