newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India दे रहा सुनहरा मौका, अब सस्ते में खरीद सकेंगे Luxury Flats

एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक मुंबई में आवासीय प्लॉट और फ्लैट, नई दिल्ली में भी पांच फ्लैट, तो बंगलुरू में एक आवासीय प्लॉट और कोलकाता में चार फ्लैट निलाम करने की बात कही गई है।

नई दिल्ली। सस्ते दामों में अच्छा और आलीशान घर लेने का सपना तो हर कोई देखता है। सभी चाहते हैं कि कम से कम निवेश करके अच्छे से अच्छा और आलीशान घर मिल जाए। यदि आप भी ऐसा ही सपना देख रहे हैं तो एयर इंडिया आपका यह सपना पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल एयर इंडिया इन दिनों कर्ज में डूबी हुई है। जिससे बाहर आने के लिए कंपनी ने अपनी कुछ अचल संपत्ती बेचने का फैसला किया है। इनमें से कुछ संपत्तियों के आरक्षित मूल्य को कम करके उन्हें नीलामी में दोबारा शामिल किया जाएगा। एयर इंडिया अपनी अचल संपत्ती को बेचकर अपना घाटा पूरा करने की कोशिश करेगा।

air india, flats to sale,

कहां-कहां बिक रहे फ्लैट्स

एयर इंडिया की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक मुंबई में आवासीय प्लॉट और फ्लैट, नई दिल्ली में भी पांच फ्लैट, तो बंगलुरू में एक आवासीय प्लॉट और कोलकाता में चार फ्लैट निलाम करने की बात कही गई है। यानी एयर इंडिया अब अपनी इन सभी संप्पतियों को बेचने के लिए तैयार हो गई है। ठीक ऐसे ही औरंगाबाद में भी एक बुकिंग कार्यालय और स्टॉफ क्वॉर्टर, नासिक के 6 फ्लैट, नागपुर में बुकिंग ऑफिस, भुज में एयरलाइन का हाउस और एक आवासीय प्लॉट और तिरुवनंतपुरम में एक आवासीय प्लॉट और मंगलुरू में दो फ्लैट नीलामी की जाएगी। कंपनी ने नीलामी स्लॉट में ऐसी भी कई संपत्तियों को रखा गया है, जिन्हें पहले भी कई बार बिक्री के लिए पेश किया जा चुका है।

10 बड़े शहरों में नीलामी

कंपनी 10 बड़े शहरों के रिहायशी इलाकों में स्थित अपनी प्रॉपर्टीज की नीलामी करेगी। जिसके लिए ई-बोली लगाई जाएगी। इस नीलामी के जरीए एयर इंडिया 250-300 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बना रही है। कहा जा रहा है कि इन फ्लैटों के लिए बोली 13.3 लाख रुपये से शुरू हो जाएगी।

एयर इंडिया की इस पेशकश के जरीए दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में बड़ा मकान खरीदने का सपना देखने वाले लोग अपना ख्वाब पूरा कर सकते हैं। जिसके लिए 8 और 9 जुलाई को ऑनलाइन बोली लगाई जाएगी। यानी अब इन शहरों में अपना बड़ा घर होने का सपना देखने वालों की ख्वाहिश अब पूरी हो सकती है।