newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Technicians Strike in Air India: 23 अप्रैल को एयर इंडिया के विमान से यात्रा करने वाले हैं?, तो इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए

Technicians Strike in Air India: किसी भी विमान सेवा को चालू रखने में टेक्नीशियंस की बड़ी भूमिका होती है। विमान में आने वाली किसी भी खराबी को इंजीनियर्स के साथ ही टेक्नीशियंस ठीक करते हैं। विमान के उड़ान भरने से पहले भी इंजीनियर्स के साथ टेक्नीशियंस सभी तरह की सुरक्षा चेकिंग भी करते हैं।

नई दिल्ली। अगर आप 23 अप्रैल को एयर इंडिया के विमान से कहीं जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। इस खबर को ध्यान से पढ़ लीजिए। 23 अप्रैल को एयर इंडिया के टेक्नीशियंस ने हड़ताल का एलान किया है। एयर इंडिया के टेक्नीशियन्स ने हड़ताल की तमाम वजहें बताई हैं। एयर इंडिया टेक्नीशियंस ने हड़ताल के लिए कंपनी को जो नोटिस दिया है, उसमें सैलरी में बढ़ोतरी, प्रमोशन समेत कई मांगें की गई हैं।

AIR INDIA

एयर इंडिया टेक्नीशियंस ने टाटा ग्रुप को हड़ताल के नोटिस में कहा है कि उनको पिछले 7 साल से कोई प्रमोशन नहीं मिला है। एयर इंडिया के टेक्नीशियंस ने कहा है कि उनको छोड़कर बाकी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन हुआ है। इसकी वजह ये है कि टेक्नीशियंस का वेतन मामला कोर्ट में चल रहा है। हड़ताल के नोटिस में कहा है कि एयर इंडिया प्रबंधन ने 2 साल से काम कर रहे टेक्नीशियंस के वेतन में संशोधन करने का वादा किया था। इसे भी पूरा नहीं किया गया है। एयर इंडिया टेक्नीशियंस का ये भी आरोप है कि संविदा पर 75 फीसदी कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन उनसे भेदभाव होता है और स्थायी कर्मचारियों के हिसाब से लाभ नहीं दिए जाते।

Air India

टेक्नीशियंस अगर हड़ताल करते हैं, तो 23 अप्रैल को एयर इंडिया की उड़ानों पर असर पड़ सकता है। किसी भी विमान सेवा को चालू रखने में टेक्नीशियंस की बड़ी भूमिका होती है। विमान में आने वाली किसी भी खराबी को इंजीनियर्स के साथ ही टेक्नीशियंस ठीक करते हैं। विमान के उड़ान भरने से पहले भी इंजीनियर्स के साथ टेक्नीशियंस सभी तरह की सुरक्षा चेकिंग भी करते हैं। ऐसे में 23 अप्रैल को अगर आप एयर इंडिया के विमान से यात्रा करने जा रहे हैं, तो कोई दिक्कत होने पर आप पर भी इसका असर पड़ सकता है।