newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Pollution: दिल्ली में सांस लेना हुआ जानलेवा, फिर बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI लेवल

Air Pollution: पिछले दिनों आए सुधार के बाद आज एक बार फिर दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इस हवा में सांस लेना लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है, लेकिन फिर भी लोग इस प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं।

नई दिल्ली। पिछले दिनों आए सुधार के बाद आज एक बार फिर दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। इस हवा में सांस लेना लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है, लेकिन फिर भी लोग इस प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। शनिवार को दिल्ली की हवा का एक्यूआई लेवल बेहद खराब श्रेणी यानी 310 दर्ज किया गया। हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान इसके साथ ही अनुसंधान प्रणाली के मुताबिक 12 दिसंबर को भी एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी से अधिक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पिछले दिनों के मुकाबले इस हवा की गति के कम होने और इसके साथ ही बादल छाए रहने की वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होना माना जा रहा है। यही वजह है कि दिल्ली में तीन दिन बाद भी हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब से बेहद खराब की श्रेणी में दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले छह दिसंबर को दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में थी तब एयर इंडेक्स 322 दर्ज किया जा रहा था।

फैक्ट्रियों व कंस्ट्रक्शन को नोटिस

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से सुप्रीम कोर्ट को बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर वाले राज्यों में 40 उड़न दस्तों की ओर से कारखानों और निर्माण स्थलों के साथ ही कुल 1,534 स्थलों का निरीक्षण किया गया है। जिसमें से 228 स्थलों को बंद करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। जबकि उनमें से 111 को बंद कर दिया गया है।

AQI मापने का पैमाना

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक के एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।