newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती पर मायावती की केंद्र से अपील- पूरे देश में गरीब और जरूरतमंद लोगों को लगे फ्री में वैक्सीन

Ambedkar Jayanti: 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक #COVID19 वैक्सीन लगाने को उत्सव के ​रूप में मनाने का जो विशेष अभियान चलाया है वो अच्छी बात है।

नई दिल्ली। पूरा देश बुधवार(14 अप्रैल) को संविधान रचयिता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 130वीं जयंती मना रहा है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की है कि, आज के मौके पर पूरे देश में कोरोना वैक्सीन गरीब और जरूरतमंदों को फ्री में लगाई जाई। 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, “केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक #COVID19 वैक्सीन लगाने को उत्सव के ​रूप में मनाने का जो विशेष अभियान चलाया है वो अच्छी बात है। लेकिन अगर ये उत्सव देश के गरीब और जरूरत मंद लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने के रूप में मनाया जाता तो ज़्यादा उचित होता।”  इसके आगे अपनी मांग में उन्होंने कहा कि, “मैं बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध करती हूं कि वो आज पूरे देश में गरीब और जरूरत मंद लोगों को वैक्सीन मुफ़्त में लगाने का निर्णय लें और ऐलान करें।”

वहीं अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं आंबेडकर जयंती पर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबडेकर को सिर झुकाकर नमन करता हूं। उन्होंने अपने संघर्ष से समाज के हाशिये पर पहुंच चुके वर्गों को मुख्यधारा में लाने का काम किया, जो हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा।’

Modi Ambedkar

पीएम मोदी के अलावा देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बाबासाहेब की जयंती पर उनके विचारों से सीख लेने की बात कही। उन्होंने लिखा, ‘भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ. आंबेडकर ने समतामूलक न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालने का संकल्प लें।