newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

टीवी डिबेट में भड़कते हुए अजय आलोक ने मौलाना को सुना दी खरी-खरी, कहा- आप लोगों में से किसी हिम्मत..

अजय आलोक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि, “मैं पिछले 15 दिन से कह रहा हूं कि ऐसे लोग सांप्रदायिकता की खाई बढ़ा रहे हैं और एक्शन का रिएक्शन होगा।”

नई दिल्ली। गुरुवार को जामिया नगर में चली गोली को लेकर एक टीवी डिबेट में जनता दल यूनाइटेड के नेता अजय आलोक मौलाना अंसार रजा पर भड़क गए। फायरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि, “‘जो हुआ वह बहुत गलत हुआ। लेकिन जो हुआ उसमें अंसार रजा जैसे लोगों की बहुत बड़ी भूमिका है।”

Blur Gopal

अजय आलोक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि, “मैं पिछले 15 दिन से कह रहा हूं कि ऐसे लोग सांप्रदायिकता की खाई बढ़ा रहे हैं और एक्शन का रिएक्शन होगा।” जदयू नेता ने अंसार रजा पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “इनके डॉक्टर काफिल रजा को मुंबई में अरेस्ट किया जाता है तो अलीगढ़ में उनके समर्थन में मार्च निकलने लगता है। वहीं शरजील इमाम की गिरफ्तारी पर जेएनयू में समर्थन मार्च निकलता है। ये सब क्या है? इन्हीं सब हरकतों की वजह से रिएक्शन बनता है।”

ajay alok jdu

उन्होंने अंसार रजा को टारगेट करते हुए कहा कि, ‘सांप्रदायिक विभाजन मत कीजिए। आज जिस शादाब नाम के लड़के को गोली लगी है वह किसी राहुल नाम के लड़के को भी लग सकती थी। आप के इन जहरीले भाषणों की वजह से ऐसे ही गोली लगने और लगाने का सिलिसा जारी रह सकता है। एक नाबालिग लड़के पर आप सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस को अपना काम करने दीजिए और उसे जेल जाने दीजिए।’

Ansar Raja

वहीं दूसरी तरफ से अंसार रजा ने भी अजय आलोक की बातों का जवाब देते हुए कहा कि, “हमने बालिग और नाबालिग का सवाल नहीं उठाया। पुलिस ये खुद कह रही है। वही दिल्ली पुलिस जो वहां खड़ी होकर देख रही थी। पुलिस की शह थी उस लड़के को।”

‘किसी की हिम्मत हुई शरजील इमाम का विरोध करने की?’

मौलाना के इतना कहते ही, अजय आलोक ने कहा कि, ‘दिल्ली पुलिस की कार्रवाई अत्यंत दुखद है। आप में से किसी की हिम्मत हुई शरजील इमाम का विरोध करने की। हम वो लोग हैं जो सही को सही और गलत को गलत कहते हैं।’

वीडियो-

उन्होंने कहा कि, ‘आग मत लगाइए पेट्रोल लेकर बैठें आप इस चैनल में आग लगाने के लिए। मुसलमानों का ठेका ले रखा है।’ अंसार रजा इस पर पलटवार करते हुए कहते हैं ‘हमने मुस्लिमों का ठेका नहीं ले रखा है।’