newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्लीः कोरोना के खौफ से सरकार भी परेशान,  31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघर

दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के फैलते हुए दायरे को देखते हुए इसे एक महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही साथ दिल्ली सरकार ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बड़े फैसले लिए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के फैलते हुए दायरे को देखते हुए इसे एक महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही साथ दिल्ली सरकार ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए बड़े फैसले लिए हैं जिसके चलते राज्य के सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है और जिन स्कूलों-कॉलेजों में परीक्षाएं हो चुकी हैं उनको भी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को एक महामारी बताते हुए इसपर कड़ी निगरानी रखने और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

गौरतलब है हाल ही में दिल्ली और नोएडा में कोरोना वायरस के काफी मामले मिले हैं जिसकी वजह से पूरे एनसीआर और दिल्ली में लोगों के अंदर भय का माहौल है। अबतक पूरे देश में कुल मिलाकर 73 कोरोना वायरस के मामले सामने आये हैं और ये आंकड़ा लगातार देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार भी लगातार कदम उठा रही है और राज्य सरकारें भी अपनी तरफ से इससे निपटने की हर सम्भव तैयारी में जुटी हैं।

Arvind Kejriwal Manish Sisodiya

वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। जो इस वक्त केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी देशों से आने वाले लोगों के टूरिस्ट वीज़ा को भी रद्द करने का फैसला भी लिया है। इस वायरस के चलते इस साल होने वाले आईपीएल के कई मैच भी प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि सरकार एक साथ कई हजार लोगों के एक जगह पर इकठ्ठा होने की इजाजत नहीं दे सकती है।

Chief Minister Arvind Kejriwal

कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार लोगों से हर तरह से सावधानी बरतने के लिए बोल रही है। इसी सिलसिले में हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट करके कहा कि देशवासियों को कोरोना से घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार इसको लेकर बेहद सतर्क है।

कोरोना के असर से प्रभावित होगा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी सिनेमघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का जो आदेश दिया है उसके चलते बॉक्स ऑफिस को भी खासा नुकसान होगा। जो फ़िल्में रिलीज हो चुकीं हैं और अभी सिनेमाघरों में कमाई कर रही थीं उनकी कमाई पर भी खासा असर पड़ेगा।

chile corona virus

बता दें, 13 मार्च को इरफ़ान खान की ‘अंग्रेजी मीडियम’ रिलीज़ होने वाली है तो वहीं 20 मार्च को ‘संदीप और पिंकी फ़रार’ रिलीज़ होनी है और 24 मार्च को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ भी रिलीज़ होनी है। ऐसे में दिल्ली सरकार के इस बड़े फैसले के बाद इन फिल्मों की कमाई पर जो असर पड़ेगा उससे बॉक्स ऑफिस को नुकसान होने की उम्मीद है। कोरोना का डर सिर्फ दिल्ली ही नहीं मुंबई में भी खूब देखा जा रहा है जहां बॉलीवुड सितारों ने अपने विदेश दौरे रद्द कर दिए हैं और हर तरह से सावधानी बरती जा रही है।