newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘#झुक_अंजुम_और_सलामी_दे’ बना ट्विटर पर Top ट्रेंड, कारण अजीत अंजुम का CM योगी को चैलेंज…जानिए पूरा मामला

Twitter: खास बात ये कि योगी सरकार ने ये टारगेट पूरा कर लिया है। देशभर में अबतक 85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है। जिसमें से 10 करोड़ केवल उत्तर प्रदेश के लोगों को लग चुका है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने शनिवार यानी  25 सितंबर तक कोविड वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज लगाकर देश का पहला प्रदेश बन गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। यूपी में हर रोज इस महामारी के खिलाफ मेगा वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। लेकिन विपक्ष समेत कई ऐसे पत्रकार हैं जो यूपी के कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच पत्रकार अजीत अंजुम का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अजीत अंजुम योगी सरकार को चैलेंज देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ उस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को 3 जुलाई से इस महीने की आखिरी तारीख तक यानी 27  दिन रोज 10 लाख वैक्सीनेशन करते पाते तो मैं योगी आदित्यनाथ को दस बार सलाम करूंगा। हालांकि टारगेट 3 महीने का है तो मैं सलाम करूंगा 9 करोड़ लोगों को टीका का टारगेट 3 महीने का है इसलिए योगी जी इस चुनौती कबूल करिए।

Corona Vaccine

खास बात ये कि योगी सरकार ने ये टारगेट पूरा कर लिया है। देशभर में अबतक 85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है। जिसमें से 10 करोड़ केवल उत्तर प्रदेश के लोगों को लग चुका है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने शनिवार यानी  25 सितंबर तक कोविड वैक्सीन की 10 करोड़ से अधिक डोज लगाकर देश का पहला प्रदेश बन गया है। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी थी।

लोगों ने लगाई अजीत अंजुम की क्लास

वहीं कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम योगी को चैलेंज देने वाले पत्रकार अजीत अंजुम सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने आ गए।  इतना ही नहीं रविवार को ट्विटर पर ‘#झुक_अंजुम_और_सलामी_दे’ तेजी से ट्रैंड कर रहा है। इसके साथ ही लोग सोशल मीडिया पर अजीत अंजुम की जमकर खिंचाई भी कर रहे हैं।

योगी सरकार की इस उपलब्धि के बाद अब यूजर्स अजीत अंजुम से सवाल कर रहे हैं कि यूपी सरकार ने तो चैलेंज स्वीकार कर लिया है। क्या वो उन्हें कब सलाम करेंगे।