Atiq Ahmed: अखिलेश ने उठाया गाड़ी पलटने का मुद्दा, तो भड़के गिरिराज, CM योगी का सपोर्ट कर सपा प्रमुख को दिखाया आईना

Atiq Ahmed: उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलटते हैं। इसके अलावा उन्होंने एनकाउंटर वाले मुद्दे पर अपनी रुख स्पष्ट कर दिया। कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस के विरुद्ध हथियार उठाता है, तो जवाब में हम भी जवाब में हथियार उठाने से गुरेज नहीं करते।

सचिन कुमार Written by: March 26, 2023 8:38 pm

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश को माफियामुक्त बनाने की दिशा में सीएम योगी एक्शन मोड में आ चुके हैं। माफियाओं के अंत की स्क्रिप्ट खुद सीएम योगी अपने हाथों से लिखने में मशगूल हैं, जिसे लेकर सूबे की सियासत का पारा भी चढ़ गया है। आलम कुछ ऐसा है कि अब बीजेपी और सपा भी आमने सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि आज इसी कड़ी में यूपी पुलिस साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक को लेने पहुंची, तो सूबे की राजनीति में बवाल मच गया। सबसे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान जारी कर कहा कि कहीं गाड़ी ना पलट जाए। बता दें कि ऐसा कहकर उन्होंने विकास दुबे प्रकरण की ओर इशारा किया। जिस पर सबसे पहले यूपी डीजीपी ने बयान जारी कर अखिलेश को मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में गाड़ी नहीं पलटती है, बल्कि अपराधी पलटते हैं। इसके अलावा उन्होंने एनकाउंटर वाले मुद्दे पर भी अपना रुख स्पष्ट कर दिया। कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस के विरुद्ध हथियार उठाता है, तो जवाब में हम भी हथियार उठाने से गुरेज नहीं करते। उधर, यूपी डीजीपी के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी गाड़ी पलटने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोई रोड इंस्पेक्टर नहीं हैं, जो यह भरोसा दें कि जिस पुलिस वैन में अतीक को लाया जा रहा है, वह पलटेगी नहीं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम योगी के कारण प्रदेश में माफियाओं और गुंडों में खौफ भरा गया है। आज कोई भी अनैतिक काम करने से गुरेज कर रहा है। गिरिराज ने आगे कहा कि सीएम योगी किसी से भी रंजिश नहीं पालते हैं, वो तो प्रदेश को माफिया मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

माफिया अतीक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। 2006 के एक मामले में उसे अदालत में पेश करने के लिए यूपी के प्रयागराज के नैनी जेल ले जाया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि ये वही नैनी जेल है, जहां पहले उसकी तूती बोला करती थी, लेकिन आज उसने नैनी जेल जाने में डर लगा। कहा कि वो साबरमती जेल में बंद है। उसे नैनी जेल नहीं जाना है। उसने अपनी जान को खतरा बताया है। इतना ही नहीं, साबरमती जेल से बाहर आने दौरान भी अतीक ने अपनी जान को खतरा बताया। कहा कि ये लोग मुझे मार देंगे। ध्यान रहे कि यूपी पुलिस की 45 सदस्यीय टीम उसे  गुजरात लेने पहुंची थी। उसे किस रूट से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है और ना ही पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक की है। उधर, खबर है कि अतीक से उमेश पाल हत्या मामले में पूछताछ भी की जा सकती है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में अतीक के खिलाफ क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।