newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav On Kamal nath: I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल कांग्रेस और सपा में जंग और तेज!, अखिलेश यादव ने बीजेपी के चुनाव चिन्ह का नाम लेकर कमलनाथ पर कसा तंज

इससे पहले अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में सीटें न मिलने पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला था। सपा के अध्यक्ष ने कहा था कि अगर उनको पता होता कि राज्यों के चुनाव में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे का समझौता नहीं होना है, तो वो अपने नेताओं को किसी सूरत में कांग्रेस के नेताओं से मिलने नहीं भेजते।

हरदोई। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के बीच जारी जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इससे विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में शामिल दोनों दलों के बीच टकराव और तेज होता दिख रहा है। अखिलेश यादव ने अब मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ के बहाने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने हरदोई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कमलनाथ जी से हमारे पुराने संबंध हैं। समाजवादी पार्टी भी ऐसी बातें कह सकती है, लेकिन हम उलझनों में फंसना नहीं चाहते। अखिलेश ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके नाम में ही कमल हो, वो वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो नहीं कहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि वखिलेश कौन है? अखिलेश तो है न। इससे पहले कमलनाथ ने अखिलेश यादव के बारे में पूछे गए सवाल पर ‘छोड़ो भी अखिलेश-वखिलेश’ कहा था।

इससे पहले अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में सीटें न मिलने पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला था। सपा के अध्यक्ष ने कहा था कि अगर उनको पता होता कि राज्यों के चुनाव में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे का समझौता नहीं होना है, तो वो अपने नेताओं को किसी सूरत में कांग्रेस के नेताओं से मिलने नहीं भेजते। अखिलेश यादव ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने रात डेढ़ बजे तक सपा नेताओं से चर्चा की थी और कहा था कि 6 सीटें देने पर विचार किया जाएगा। अखिलेश यादव ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर भी हमला बोला था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अजय राय को चिरकुट बताया था। इस पर अजय राय ने पलटवार करते हुए कहा था कि अखिलेश यादव के सामने वो कांग्रेस के सामान्य सिपाही हैं। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने नसीहत देने के अंदाज में बयान दिया था कि सबका लक्ष्य बीजेपी को हराने का होना चाहिए। अब अजय राय ने कहा है कि अखिलेश जी उनको माफ कर दें।

ajay rai 56
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भी भड़के थे अखिलेश यादव।

अजय राय के इस बयान पर अखिलेश यादव के चाचा और सपा के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी निशाना साधा था। शिवपाल ने अजय राय के बयान के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान से साफ कहा था कि कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए। शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर बीजेपी को हटाना है, तो विपक्ष के लोगों को इकट्ठा कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहिए। खास बात ये है कि अखिलेश यादव और सपा के बारे में अजय राय या कमलनाथ के बयानों पर अभी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से किसी नेता का बयान नहीं आया है।