newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Crisis: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस पार्टी में नहीं रहूंगा…

Punjab Crisis: बता दें कि पंजाब की राजनीति में जारी उथल-पुथल के बीच अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं। बुधवार को अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की।

नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने बड़ा फैसला लिया है। कैप्टन ने साफ कर दिया है कि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं रहेंगे। उन्होंने ये बयान एक टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए दिया है। अमरिंदर सिंह का कहना है कि मैंने अपनी स्थिति साफ कर दी है कि वह इस तरह का अपमान नहीं सह सकेंगे, जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया है वह ठीक नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह अभी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे।

Amrinder and Sidhu

NSA अजित डोभाल से मिले कैप्टन  

बता दें कि पंजाब की राजनीति में जारी उथल-पुथल के बीच अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में हैं। बुधवार को अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वहीं गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की। पहले अमित शाह और अब अजित डोभाल से अमरिंदर सिंह की मुलाकात को इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में पूर्व सीएम ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के साथ कनेक्शन पर सवाल उठाए थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में बड़ा पद देना ठीक नहीं है, क्योंकि उनकी (सिद्धू) इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर बाजवा से दोस्ती है।

शाह से भी मिले थे अमरिंदर सिंह

बीते दिन जब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी तो इसके बारे में कहा था कि उन्होंने मुलाकात में कृषि कानूनों का मसला उठाया और किसानों के मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने की अपील की। इसके साथ ही एमएसपी की गारंटी की भी उन्होंने मांग की।