newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालु सावधान! फर्जी रजिस्ट्रेशन कर रैकेट वसूल रहा मोटा पैसा

Amarnath Yatra 2023: अधिकारियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी  है और अब मामले की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। सांबा पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर केस दर्ज हो गया है। केस आईपीसी की धारा 420/468 के तहत दर्ज हुआ है।

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा 2023 शुरू हो चुकी है और कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था पवित्र गुफा की तरफ रवाना हो चुका है। हर-हर महादेव के नारों के साथ सुबह ही पूजा-अर्चना के साथ पहले जत्थे को अमरनाथ पवित्र गुफा की तरफ रवाना कर दिया गया है लेकिन अब  तीर्थयात्रियों के फर्जी पंजीकरण से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने जानकारी दी है कि प्रदेश में एक रैकेट  फर्जी पंजीकरण कर लोगों से पैसे ऐंठने का काम कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

फर्जी पंजीकरण से प्रशासन परेशान

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने एक फर्जी पंजीकरण पर्ची जारी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से श्रद्धालुओं से भरी दो बसें पहुंची थी। जब बस में मौजूद  68 अमरनाथ तीर्थयात्रियों ई-केवाईसी सत्यापन और आरएफआईडी कार्ड जारी कराने के लिए श्री चीची माता मंदिर पहुंचे तो धोखाधड़ी का पता चला। अधिकारी ने बताया कि सत्यापन  के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि ज्यादातर तीर्थयात्रियों के यात्रा परमिट के साथ छेड़छाड़ की गई है। जब अधिकारी और पुलिस ने बस के ड्राइवर से पूछताछ की तो पाया गया कि दोनों बसें उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से आईं है और विकास बस सेवा का एजेंट राहुल भारद्वाज है, जिसने 7000 रुपये एक यात्री से लेकर परमिट बनाया है।


एजेंट पर केस दर्ज

अधिकारियों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी  है और अब मामले की जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं। सांबा पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर केस दर्ज हो गया है। केस आईपीसी की धारा 420/468 के तहत दर्ज हुआ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विकास बस सेवा के एजेंट राहुल भारद्वाज के खिलाफ यात्रियों से धोखाधड़ी करने और फर्जी पंजीकरण करने के लिए केस दर्ज कर लिया है।