newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Andhra Pradesh: टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच भक्त ने 51 किलो टमाटर किए देवी मां को अर्पित, बेटी का किया “तुलाभरम”

Andhra Pradesh: गौरतलब है कि देश में टमाटर के दाम बढ़ने के बाद से ही अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल ही रही हैं। सोशल मीडिया पर टमाटर और उसकी बढ़ती कीमतों को लेकर मीम्स बन रहे हैं। कुछ दुकानदार जो टमाटर बेच रहे हैं, वो टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रख रहे हैं

नई दिल्ली। देश भर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, खासकर टमाटर के। टमाटर बाजार में 150 रुपये किलो से भी ऊपर बिक रहा है, हालांकि टमाटर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार कार्य कर रही हैं। हालांकि अब टमाटर के बढ़ते दामों के बीच आंध्र प्रदेश के जिले अनाकापल्ली के एक मंदिर में अनोखा मामला देखने को मिला,जहां एक भक्त ने देवी मां को प्रसन्न करने के लिए टमाटरों के साथ तुलाभरम किया। ये नजारा देखकर सभी लोग हैरान हो गए, क्योंकि इतनी महंगाई में आम लोगों के लिए टमाटर खरीद पाना मुश्किल हो रहा है और मंदिर में किलो के भाव में टमाटर देवी मां पर चढ़ाए जा रहे हैं।

51 किलो टमाटर किए देवी मां को अर्पित

मामला आंध्र प्रदेश के जिले अनाकापल्ली के नुकालम्मा मंदिर का है, जहां देवी मां विराजमान हैं। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए एक भक्त ने टमाटरों से तुलाभरम किया और तकरीबन 51 किलो टमाटर देवी मां को अर्पित किए। मंदिर में आए श्रद्धालु ऐसा नजारा देखकर हैरान हो गए। बताया जा रहा है कि मल्ला जग्गा अप्पाराव और मोहिनी की बेटी भविष्य ने मंदिर परिसर में पूजन कार्यक्रम रखा था, जिसमें बेटी के वजन के 51 किलो टमाटर  देवी मां को चढ़ाए गए और बाकी के लिए गुड़ और चीनी का इस्तेमाल किया गया।देवस्थानम के अधिकारियों ने कहा कि इनका उपयोग अम्मावरु (देवी) के नित्यानधानम में किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

गौरतलब है कि देश में टमाटर के दाम बढ़ने के बाद से ही अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिल ही रही हैं। सोशल मीडिया पर टमाटर और उसकी बढ़ती कीमतों को लेकर मीम्स बन रहे हैं। कुछ दुकानदार जो टमाटर बेच रहे हैं, वो टमाटरों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रख रहे हैं और जो लोग किलोभर टमाटर खरीद रहे हैं,उन्हें अमीर इंसान की तरह ट्रीट किया जा रहा है।