
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी एक्शम मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे। जहां उन्होंने माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। दर्शन करने के उपरांत शाह ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद राजौरी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस बीच उन्होंने जनसभा में आए पहाड़ी लोगों को कई बड़ी सौगात देने का ऐलान किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah ने जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
जय माता दी pic.twitter.com/umPCbCPIz4
— BJP (@BJP4India) October 4, 2022
शाह ने कहा कि पीएम मोदी की आमद के बाद पहाड़ी लोगों को आरक्षण मिलने के मार्ग प्रशस्त हुआ है। शाह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए अनुशंसा की है। बता दें कि इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जितेंद्र सिंह तौमर भी मौजूद थे। उन्होंने भी माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए। इस बीच शाह ने जनसभा में आए लोगों से पूछा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से क्या आप लोगों ने अखबारों में पत्थरबाजी की खबरों को बारे में पढ़ा है, तो जनसभा में मौजूद लोगों ने नहीं में जवाब दिया, जिसके बाद शाह ने कहा कि क्योंकि हमारी सरकार धारा ने 370 को हटाकर युवाओं के हाथ में बंदूक हटाकर लेपटॉप थमाया है।
आज नवरात्रि का अंतिम दिन है, माता वैष्णो देवी जी के दर्शन करके खुशहाल कश्मीर का आशीर्वाद मांग कर यहां आया हूं।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/fEMvqivkGC
— BJP (@BJP4India) October 4, 2022
मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि जब केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाया था, तो अब्दुल्ला परिवार को मिर्ची लग गई थी। विपक्षी दलों की नींद खराब हो गई थी। लेकिन, हमारी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के हित को ध्यान में रखते हुए धारा 370 को हटाया।
मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को उखाड़ कर फेक दिया।
अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता।
– श्री @AmitShah pic.twitter.com/hzfZt0XRhT
— BJP (@BJP4India) October 4, 2022
शाह ने कहा कि पहले महज तीन ही परिवारों के पास सत्ता थी, लेकिन अब पीएम मोदी ने इस शैली को खत्म कर दिया है। शाह ने आगे कहा कि धारा 370 निरस्त किए जाने से पूर्व पर्यटक पहाड़ में जाने से गुरेज करते थे, लेकिन जब से पीएम मोदी ने धारा 370 को निरस्त किया है, तब से पर्यटकों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक जम्मू-कश्मीर आते हैं। शाह ने आगे कहा कि हमारी सरकार आतंकियों से सख्ती से निपट रही है। इसके साथ ही अमित शाह ने पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल को आरक्षण देने का भी ऐलान किया है। माना जा रहा है कि शाह के इस ऐलान के बाद बीजेपी को आगामी चनावी दंगल में 10 सीटों पर फायदा पहुंच सकता है।