newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Laddakh गतिरोध पर अमित शाह की खरी-खरी, कहा- ‘हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ना हैं’

India China Dispute: अमित शाह(Amit Shah) ने चीनी सैनिकों(PLA) ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर कहा कि, ‘हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ना हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता।

नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर विपक्ष भले ही मोदी सरकार पर हमला करे कि चीन ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करके कब्जा किया है, लेकिन मोदी सरकार ने हमेशा इस बात का खंडन किया है। साथ ही कहा है कि, चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया है। इसी बात को लेकर शनिवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा कि, मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। अमित शाह का ये बयान उन लोगों को लिए माना जा रहा है जो मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि मोदी सरकार चीन के सामने झुक गया है और भारतीय जमीन पर चीन कब्जा करता चला जा रहा है। वहीं चीन से चल रहे तनाव को कम करने को लेकर अमित शाह ने कहा कि, सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है।

Amit Shah Namste

अमित शाह ने चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने को लेकर कहा कि, ‘हम अपने एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ना हैं, कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारे रक्षा बल और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में सक्षम हैं।’ गृह मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार देश की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Laddakh China LAC

वहीं इससे पहले भारत चीन रिश्तों को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, जून में भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़पों का बहुत गहरा सार्वजनिक और राजनीतिक प्रभाव रहा है। इससे रिश्तों में गंभीर रूप से उथल-पुथल की स्थिति बनी है।