newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: ऐसा होगा CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्याचल धाम कॉरिडोर, आज अमित शाह करेंगे शिलान्यास

UP: 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए दूर-दराज से आने वाले भक्तों को काफी सहूलियत होगी। इस कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 फुट चौड़ी सड़क बन जाएगी और दूर से ही मंदिर के दर्शन हो सकेंगे।

मिर्जापुर। गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी के मिर्जापुर जिले के मशहूर मां विंध्यवासिनी देवी के धाम विंध्याचल में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें विंध्याचल कॉरिडोर भी शामिल है। यह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए दूर-दराज से आने वाले भक्तों को काफी सहूलियत होगी। इस कॉरिडोर से मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 फुट चौड़ी सड़क बन जाएगी और दूर से ही मंदिर के दर्शन हो सकेंगे।

विंध्याचल कॉरिडोर के बनने के बाद मंदिर के उत्तर की तरफ गंगा नदी के दर्शन भी आसानी से हो सकेंगे। इससे यहां आने वाले मां के भक्तों को नया नजारा दिखाई देगा। फिलहाल मंदिर के आसपास गलियां और मकान इस तरह बने हैं कि यहां से मुख्य मंदिर तक नहीं दिखता है। कॉरिडोर के बनने से यह बाधा दूर हो जाएगी।

vindhyachal dham

विंध्याचल धाम तक पहुंचने के लिए यातायात के साधन भी कम ही हैं। गलियों की वजह से कई बार भक्त यहां-वहां भटक जाते हैं। 50 फुट चौड़े कॉरिडोर की वजह से उनका मंदिर तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। सीएम योगी का मानना है कि यहां स्थितियां सुधारने से देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बड़ी तादाद में आएंगे।

बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने की शुरुआत हुई थी। यह अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। कॉरिडोर बनने से गोदौलिया की संकरी गलियों में से होकर बाबा विश्वनाथ के भक्तों को मंदिर तक नहीं जाना होगा। वे गंगा में स्नान करने के बाद सीधे बाबा के मंदिर तक पहुंच जाएंगे। इस कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है।