newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फोर्ब्स ने राहुल गांधी को दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया? पड़ताल में सामने आया सच

Congress leader Rahul Gandhi : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया है।

नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया है। इस वायरल पोस्ट में किए गए दावे में कितनी सच्चाई है इसको जानने की हमनें कोशशि की।

Rahul Gandhi

वायरल पोस्ट में किए गए दावे की सच्चाई को जानने के लिए जब हमने गूगल पर इस बारे में सर्च किया तो हमें कहीं भी ऐसी खबर नहीं मिली। जिससे दावे की पुष्टि होती हो। इस तरह से पड़ताल में ये दावा पूरी तरह से झूठा निकाला है। जाहिर है अगर भारत के किसी नेता को फोर्ब्स द्वारा दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया जाता, तो यह मीडिया में बड़ी खबर होती।

दावे की पुष्टि के लिए हमने फोर्ब्स की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। यहां हर उस रैंकिंग की जानकारी है, जो फोर्ब्स मैगजीन जारी करती है। वेबसाइट पर ऐसी कोई सूची नहीं है, जिसमें दुनिया भर के सर्वाधिक शिक्षित नेताओं की रैंकिंग हो।

Rahul Gandhi Video Tweet

इन सबसे साफ हो जाता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है। फोर्ब्स ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है, जिसमें राहुल गांधी को दुनिया का 7वां सबसे शिक्षित नेता बताया गया हो।