newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Doval: NSA अजित डोभाल के घर पर घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने शख्स को धर दबोचा

Ajit Doval: बताया जा रहा है कि शख्स ने कार लेकर अजित डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की थी। वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ऐन वक्त पर उस शख्स को धर दबोचा लिया और हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम शख्स से पूछताछ कर रही है। 

नई दिल्ली। राष्ट्रधानी दिल्ली से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल (Ajit Doval) के घर पर घुसपैठ की कोशिश की गई है। एक संदिग्ध शख्स ने उनके घर पर घुसपैठ की कोशिश की है। खबरों के मुताबिक, हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला बताया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि शख्स ने कार लेकर भारत के देश के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजित डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की थी। बता दें कि अजित डोभाल लुटियंस जोन के 5 जनपथ बंगले में रहते हैं।

Ajit-Doval

वहीं मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने ऐन वक्त पर उस शख्स को धर दबोचा लिया और हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम शख्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके दिमाग में एक चिप लगा दी गई है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है।

सूत्र ने कहा, “व्यक्ति ने एनएसए अजीत डोभाल के आवास में घुसने की कोशिश की। हालांकि, उसे सुरक्षा बलों ने रोक दिया। उससे पूछताछ जारी है।” इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।