newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nikita Murder Case: आरोपी तौसीफ का एक और बड़ा खुलासा, ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज देखकर रची थी हत्या की साजिश

Nikita Murder Case: बल्लभगढ़ (Ballabgarh) की निकिता हत्याकांड (Nikita Murder Case) का मुख्य आरोपी तौसीफ (Tausif) पुलिस हिरासत में है। जहां अब वो कई चौकाने वाले खुलासे कर रहा है।

नई दिल्ली। बल्लभगढ़ (Ballabgarh) की निकिता हत्याकांड (Nikita Murder Case) का मुख्य आरोपी तौसीफ (Tausif) पुलिस हिरासत में है। जहां अब वो कई चौकाने वाले खुलासे कर रहा है। पहले उसने बताया था कि उसने 2 महीने पहले हत्या की साजिश रची थी। वहीं अब उसने कुबूला है कि उसने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) देखने के बाद ही निकिता को मारने का प्लान बनाया था।

Nikita Murder

इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है, जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। यही देख कर आरोपी ने निकिता की हतिया की साजिश रची थी। दरअसल, फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा 21 वर्षीय निकिता की गोली मारकर हत्या की गई थी। कत्ल का आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं।

mirzapur season 2

तौसिफ ने कबूला ‘मिर्जापुर’ देखने के बाद बनाई हत्या की योजना

तौसिफ ने पुलिस हिरासत में स्वीकार किया कि उसने निकिता की हत्या की योजना वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ देखने के बाद बनाई थी। दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता कॉलेज से बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

faridabaad murder

निकिता हत्याकांड में SIT का गठन

बता दें कि गुरुवार को इस माले की जांच करने के लिए SIT का गठन कर गया है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने DCP (क्राइम) की देखरेख में SIT का गठन किया है। ACP (क्राइम) अनिल यादव SIT के अध्यक्ष होंगे और इस टीम में 4 लोग शामिल किए गए हैं।