newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कपिल सिब्बल के बाद सोनिया की ‘डिनर डिप्लोमेसी’, विपक्ष को एकजुट करने के लिए खिलाएंगी खाना

Congress: लेकिन अहम बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिनर पार्टी ऐसे वक्त में आयोजित हो रही है जब हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को डिनर पर बुलाया था। 

नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र हंगामे की वजह से तय वक्त से दो दिन पहले ही खत्म हो गया है। वहीं मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इस बीच अब केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद मैदान में उतरने जा रही है। दरअसल विपक्ष को एकजुट करने के लिए सोनिया गांधी डिनर का न्यौता देने जा रही है। खबरों के मुताबिक, सोनिया गांधी विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं के साथ बैठक कर सकती है। खबरों के मुताबिक, इस बैठक टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कई अन्य दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार, ये बैठक कब होगी इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है।

rahul-sonia

लेकिन अहम बात यह है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिनर पार्टी ऐसे वक्त में आयोजित हो रही है जब हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को डिनर पर बुलाया था। इससे पहले कपिल सिब्बल की ओर से आयोजित डिनर में कांग्रेस के पुनरुत्थान को लेकर भी चर्चा हुई थी। जिसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शरद यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए थे।