newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Communal Tension : असामाजिक तत्वों ने धार्मिक झंडे पर लटका दी मांस की थैली, जमशेदपुर में घटना को लेकर सांप्रदायिक तनाव

Communal Tension : ये मामला 8 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर का है, यहां कुछ शरारती तत्वों ने ब्लॉक 3 के चौक के पास लगे धार्मिक झंडे के ऊपर मांस से भरी एक थैली लटका दी, जैसे ही इस बारे में नजदीकी हिंदूवादी संगठनों को खबर लगी, उन्होंने इकट्ठे होकर इस हरकत के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया ,धार्मिक नारेबाजी भी हुई। हालांकि तबतक माहौल शांत था, लेकिन कुछ देर में ही दूसरे पक्ष के लोग भी जब वहां इकठ्ठा होने लगे, तो पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त हुई। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बड़ा पुलिस बल वहां भेजकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि अबतक हालात काबू में हैं, प्रशासन की तरफ से लोगों को समझाया गया और शांति बनाई गई।

नई दिल्ली। झारखण्ड के जमशेदपुर से एक सांप्रदायिक तनाव की खबर सामने आई है। दरअसल यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक झंडे पर मांस का एक टुकड़ा बांध दिया जिसके बाद सांप्रदायिक फिजा बिगड़ने लगी है। बताया जा रहा है कि (शनिवार) 8 अप्रैल को इस घटना के विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन करने लगे, उन्होंने झंडे को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई, देखते ही देखते इस घटना को लेकर बड़े पैमाने पर लोग वहां इकट्ठे हो गए, इसके बाद सामने से दूसरे पक्ष के लोग भी इकट्ठे होने लगे, पुलिस को जब लगा कि माहौल बिगड़ने के पूरे हालत बन गए हैं तो जैसे तैसे प्रदर्शन करने वालों को शांत कराकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया।

जानकारी के मुताबिक ये मामला 8 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर का है, यहां कुछ शरारती तत्वों ने ब्लॉक 3 के चौक के पास लगे धार्मिक झंडे के ऊपर मांस से भरी एक थैली लटका दी, जैसे ही इस बारे में नजदीकी हिंदूवादी संगठनों को खबर लगी, उन्होंने इकट्ठे होकर इस हरकत के खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया ,धार्मिक नारेबाजी भी हुई। हालांकि तबतक माहौल शांत था, लेकिन कुछ देर में ही दूसरे पक्ष के लोग भी जब वहां इकठ्ठा होने लगे, तो पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त हुई। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए बड़ा पुलिस बल वहां भेजकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि अबतक हालात काबू में हैं, प्रशासन की तरफ से लोगों को समझाया गया और शांति बनाई गई।

गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में रामनवमी जुलुस के दौरान जब दंगे भड़के तो उसकी आग कई दिन तक जलती रही। बिहार के सासाराम में तो अबतक हालत नाजुक हैं। इस बीच जमशेदपुर की इस खबर पर तुरंत पुलिस ने एक्शन लेते हुए किसी बड़ी अनहोनी को होने से बचा लिया। ऐसे ही धार्मिक उन्माद में अक्सर दंगे, पत्थरबाजी, और हिंसा हो जाती है। पुलिस की ढिलाई के कारण ही बिहार में इतने बड़े पैमाने पर सासाराम में हिंसा हो गई थी। वहीं बिहार के ही पड़ोस में उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी के कारण एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी थी।