newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंकवाद विरोधी दिवस पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए हैं, मामले में आगे की जांच चल रही है। बता दें कि पिछले महीने से अब तक जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कई आतंकी मारे जा चुके हैं और कई जवान भी शहीद हुए हैं।

नई दिल्ली। आतंकवाद विरोधी दिवस पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकवादी पकड़े गए हैं। पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ जारी है। इन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। इस ऑपरेशन को सेना की 28 आरआर द्वारा सफल बनाया गया।

indian army recuritment

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये तीनों आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े हुए हैं, मामले में आगे की जांच चल रही है। बता दें कि पिछले महीने से अब तक जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में कई आतंकी मारे जा चुके हैं और कई जवान भी शहीद हुए हैं।

इससे पहले बीएसएफ के गश्ती दल पर बुधवार को श्रीनगर के पंडाक चौक इलाके में आतंकियों ने 37वीं बटालियन के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वाले जवानों का नाम राणा मंडोल और जियाउल हक था।

indian army job

हर साल मनाया जाने वाला आतंकवाद विरोधी दिवस इस बार 21 मई को बंद कमरे में मनाया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस दिवस पर सभी निवारक उपाय किए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सर्कुलर के अनुसार प्रस्तावित किया गया है कि 21 मई को सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में आतंकवाद विरोध की प्रतिज्ञा ली जा सकती है।