newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia Case: NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान, कहा- वाजे को लेकर हो रहे खुलासे से खराब हुई है मुंबई पुलिस की छवि

Antilia Case: नवाब मलिक(Nawab Malik) ने गुरुवार को कहा कि, “कमिश्नर की अध्यक्षता की समिति में वाजे को बहाली करने का निर्णय कमिश्नर ने लिया। वे सीधे उनको रिपोर्ट करते थे, कहीं न कहीं जबावदारी की जिम्मेदारी मुखिया की होती

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अंबानी के घर के सामने जिलेटिन रखने की घटना में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी दल NCP ने भी माना है कि, वाजे को लेकर जिस तरह से खुलासे हो रहे हैं, उससे मुंबई पुलिस की छवि को धक्का लगा है। बता दें कि सचिन वाजे को सस्पेंड किए जाने के बाद उनसे जुड़े खुलासों को देखते हुए उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री और NCP के दिग्गज नेता नवाब मलिक ने कहा है कि, सचिन वाजे की गिरफ्तारी और उनके जुड़े खुलासों से मुंबई पुलिस की छवि धूमिल हुई है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि, “मुख्यमंत्री ने मुंबई सीपी (परम बीर सिंह) को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासनिक निर्णय लिया। उन्हें पूरा अधिकार निर्णय लेने का लेकिन वाजे को लेकर जिस तरह से चीजें सामने आ रही है उससे पूरे मुंबई पुलिस की छवि खराब हुई है।”

nawab malik

नवाब मलिक ने गुरुवार को कहा कि, “कमिश्नर की अध्यक्षता की समिति में वाजे को बहाली करने का निर्णय कमिश्नर ने लिया। वे सीधे उनको रिपोर्ट करते थे, कहीं न कहीं जबावदारी की जिम्मेदारी मुखिया की होती, जो निश्चित की गई और तबादला किया गया है।”

mukesh Ambani home car

बता दें कि उद्योपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक मिलने के मामले में जांच तेज हो गई है। इससे जुड़े मनसुख हिरेन की मौत के मामले में भी जांच जारी है। माना जा रहा है कि इनमें जल्द ही खुलासा हो सकता है। इसमें जहां नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) विस्फोटक मामले की जांच कर रही है तो वहीं मनसुख की मौत के मामले की जांच एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) कर रही है।

Sachin Waze PPE

बुधवार रात सस्पेंड किए गए असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) सचिन वाजे को NIA ठाणे लेकर गई, जहां कई जगहों पर सीन रिक्रिएशन किया गया। इसके अलावा देर रात NIA की दो टीमों द्वारा वाजे के घर की तलाशी भी ली। इस तलाशी में कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उनकी सोसाइटी के लोगों से भी पूछताछ की गई।