newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia bomb scare case: सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद BJP ने उद्धव सरकार पर बोला हमला, नार्को टेस्ट की मांग की

Antilia bomb scare case: राम कदम ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, आखिरकार सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार कर ही दिया, क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश की माफी मांगते हुए सचिन वाजे की Narco टेस्ट करेगी ? हमारी मांग है सचिन वाजेकी नार्को टेस्ट की जाय। ताकि पत्ता चले महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

नई दिल्ली। शनिवार को एंटीलिया केस (Antilia Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल एनआईए ने मुंबई के पुलिस अधिकारी (Mumbai Police Oficer) सचिन वाजे (Sachin Vaze) को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में शनिवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है। वहीं अब सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम (Ram Kadam) ने वाजे की गिरफ्तारी को मसले पर सूबे की महाअघाडी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही राम कदम ने सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की भी मांग की है।

Sachin Vaze

राम कदम ने रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा, आखिरकार सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार कर ही दिया, क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश की माफी मांगते हुए सचिन वाजे की Narco टेस्ट करेगी ? हमारी मांग है सचिन वाजेकी नार्को टेस्ट की जाय। ताकि पत्ता चले महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने भी सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के और पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोला।

गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक संदिग्ध कार में विस्फोटक बरामद हुआ था। अंबानी के आवास एंटीलिया के पास कार्मिकल रोड पर खड़ी गाड़ी में जिलेटिन की छड़ें भी बरामद हुई थी। दरअसल ये कार मनसुख हीरेन नाम के शख्स की थी, जो घटना से कुछ दिने पहले चोरी हो गई थी। चोरी की इस घटना की शिकायत पुलिस से की गई थी।