newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Antilia Case: बड़ा खुलासा- फाइव स्टार होटल में फर्जी आईडी और नाम से रुके थे सचिन वाजे

Antilia Case: गौरतलब है कि NIA की छापेमारी में होटल से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इन दस्तावेजों में क्या-क्या है। टीम ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए जब्त कर लिया है।

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में अब रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को मुबंई पुलिस के एपीआई सचिन वाजे के ऑफिस से एक डायरी मिली है। जिसमें कोडवर्ड में पैसों के लेनदेन का हिसाब रखा गया है। इसके अलावा एनआईए को जांच में पता चला है कि, वाजे एक फाइव स्टार में फर्जी आईडी और फर्जी नाम का इस्तेमाल करते हुए रुका था। NIA ने इस होटल की तलाशी ली, इस दौरान एजेंसी को जानकारी मिली कि कथित तौर पर फेक आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सचिन वाजे ने होटल में बुकिंग की थी। इस आईडी में एक फर्जी नाम के साथ उनकी तस्वीर लगी हुई थी। इस मामले में एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि एक टीम ने नरीमन पॉइंट के ट्राइडेंट होटल के एक कमरे में तलाशी ली है।

Sachin Waze Mumbai police Ambani

अधिकारी ने कहा कि, 16 फरवरी से 20 फरवरी तक वाजे इसी होटल में ठहरे थे। उन्होंने जानकारी दी कि फर्जी आईडी से होटल में ठहरने की तारीखें उस समय के साथ मिलती हैं, जब सचिन वाजे एक ऐसी टीम में शामिल थे, जिसने लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन के लिए मुंबई में कई जगहों पर रात में छापा मारा था। वाजे ने उन तारीखों के दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में भी काम किया।

Mumbai Police officer Sachin Waze

गौरतलब है कि NIA की छापेमारी में होटल से कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि इन दस्तावेजों में क्या-क्या है। टीम ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए जब्त कर लिया है। बता दें कि सचिन वाजे को 48 वर्षीय ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत मामले में भी आरोपी बनाया गया है, और उन्हें 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।