newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana News: विधायकों को मिल रही धमकी के लिए CM खट्ट्रर ने बुलाई बैठक, दिए सख्त कार्यवाई के आदेश

Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस प्रकार के मामलों के लिए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करें।

नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से हरियाणा में विधायकों को धमकियां मिल रही थी। अब इसको लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सूबे के कुछ विधायकों को मिलने वाली धमकी वाले मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में सूबे के गृह मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान सीएम ने मामले की विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को जल्दी ही सख्त कार्यवाही करने व किसी भी तरह की ढिलाई ना बरतने के निर्देश दे दिए हैं। सीएम मनोहर लाल ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी प्रदेश के सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस प्रकार के मामलों के लिए अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करें। इसके अलावी सीएम ने कहा- हरियाणा में अपराध और अपराधियों के लिए किसी भी प्रकार की जगह नहीं है।

manohar lal khattar

हरियाणा में विधायकों को मिल रही धमकी के बाद सीएम ने की बैठक में पुलिस अधिकारियों ने मनोहर लाल खट्टर को अवगत कराया कि इस मामले में लगातार छानबीन चल रही है। इसके अलावा बताया गया कि जांच के दौरान पुलिस विभाग को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त हुई हैं। हरियाणा पुलिस अधिकारियों ने सीएम को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले को अपने अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि हरियाणा के विधायकों को मिल रही धमकी वाले मामले को पहले ही स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है। फिलहाल स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले पर काम कर रही है। एसटीएफ को काफी हद तक इसमें सफलता भी मिल चुकी है।

बता दें कि बीते दिनों हरियाणा के पांच विधायकों को कथित रूप से धमकी भरे फोन आए थे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उस दौरान ये निर्णय लिया गया कि उनकी सुरक्षा में चार से पांच अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाए।