newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में बादल फटने से 7 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir: लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लापता हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने इसे लेकर कहा कि लाहौल-स्पीति के आदिवासी जिले में बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की जान चली गई और नौ लापता हो गए।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस घटना में 7 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है साथ ही करीब 40 लोगों के लापता होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, पांच से आठ घरों के अलावा एक राशन डिपो को नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद SDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की सहायता ली जा रही है। वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नेटवर्क की समस्या सामने आ रही है जिससे लोगों को संपर्क करने में भी दिक्कते आ रही है। इस घटा के बाद से ही पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों के साथ ही जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है। जुलाई के आखिर तक और बारिश की भविष्यवाणी के साथ, किश्तवाड़ में अधिकारियों ने जलाशयों और लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी है जिससे नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ोतरी होगी। ऐसे में नदियों, नालों, जल निकायों और स्लाइड-प्रवण क्षेत्रों के पास रहने वाले निवासियों के लिए खतरा बढ़ सकता है।

kishtwada

हिमाचल के लाहौल में भी फटा बादल

लगातार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 लापता हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने इसे लेकर कहा कि लाहौल-स्पीति के आदिवासी जिले में बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की जान चली गई और नौ लापता हो गए। चंबा में भी एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिली है।