newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनुराग श्रीवास्तव बने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता, रवीश कुमार की जगह ली

अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘भारतीय विदेश मंत्रालय का आधिकारिक प्रवक्ता की जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। नई भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मैं सभी के साथ निकटता से काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’

नई दिल्ली। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला। श्रीवास्तव ने रवीश कुमार की जगह ली, जो लगभग तीन साल तक इस पद पर रहे।। 1999 बैच के आईएफएस अधिकारी श्रीवास्तव विदेश प्रवक्ता से पहले इथियोपिया और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत के रूप में काम कर चुके हैं।

Anurag Srivastava and Raveesh Kumar

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘भारतीय विदेश मंत्रालय का आधिकारिक प्रवक्ता की जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। नई भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए मैं सभी के साथ निकटता से काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’

सोमवार को श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपते हुए रवीश कुमार ने कहा, ‘बैटन पास करने का समय आ गया है। 33 महीने तक देश की सेवा करके काफी खुशी हुई। भारत के बाहरी मामलों के अगले आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में अनुराग श्रीवास्तव मंत्रालय को मेरी शुभकामनाएं। रवीश कुमार ने आगे ट्वीट किया, ‘इस यात्रा के दौरान मेरे परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों का समर्थन मिला, उसके लिए सबको धन्यवाद।’

Raveesh Kumar

इथियोपिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति से पहले श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग का कामकाज देख रहे थे।  वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में काम कर चुके हैं जहां वह मानवाधिकारों, शरणार्थियों के मुद्दों और व्यापार नीति से संबंधित कार्यभार संभालते थे।

ANURAG

श्रीवास्तव मंत्रालय में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान संभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं। श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और व्यापार प्रबंधन की डिग्री है। आईएफएस बनने से पहले वह कॉरपोरेट क्षेत्र में कुछ समय के लिए काम कर चुके हैं। उनके पास प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनयिक अध्ययन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी है।