newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिता को पुलिस अफसर बेटी ने किया सैल्‍यूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर ने जीता सबका दिल

UP: बता दें कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया की हैं। इसमें वो अपने पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया को सैल्यूट करती दिख रही हैं। पिता ने भी बदले में बेटी को सैल्यूट किया। इसके साथ पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई ना कोई फोटो या वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाती है, जो सबका दिल जीत लेती है। एक पिता और बेटी की ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको यूजर्स काफी पसंद और शेयर कर रहे है। वायरल तस्वीर में दिख है कि एक पिता और बेटी पुलिस की वर्दी पहने खड़े हैं। इसमें बेटी अपने पिता को सैल्‍यूट करते नजर आ रही है। इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर पिता-बेटी की तारीफ कर रहे है।

ITBP

इस तस्वीर को ITBP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। ITBP ने इसके साथ लिखा, ‘गौरवांवित पिता को गौरवांवित बेटी का सलाम।  इसमें महिला पुलिस अफसर अपने डीआईजी पिता को सलाम करते दिख रही है। पिता ने भी बेटी की सलामी स्‍वीकार करते हुए उसे भी प्रतिक्रिया के रूप में सैल्यूट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ITBP (@itbp_official)

बता दें कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश पुलिस की डिप्टी एसपी अपेक्षा निम्बाडिया की हैं। इसमें वो अपने पिता आईटीबीपी डीआईजी एपीएस निम्बाडिया को सैल्यूट करती दिख रही हैं। पिता ने भी बदले में बेटी को सैल्यूट किया। इसके साथ पिता ने अपनी बेटी को ट्रेनिंग पूरी करने पर आशीर्वाद भी दिया। वहीं अब सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद लोग पिता-बेटी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।