newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए एनकाउंटर पर बोले आर्मी चीफ- सीमा पार करने वाले आतंकी बचेंगे नहीं

Nagrota Operations: आर्मी चीफ(Army Chief) ने नगरोटा ऑपरेशन(Nagrota Operations) के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। गौरतलब है कि आर्मी चीफ ने कहा- ‘ये सुरक्षा बलों का ये एक बेहद सफल ऑपरेशन रहा।

नई दिल्ली। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) में बन टोल प्लाजा (Ban Toll Plaza) के पास हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस सफल एनकाउंटर को लेकर भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे (MM Naravane) ने साफ शब्दों में घुसपैठ करने वाले आतंकियों को आगाह किया है कि सीमा पार करने वाले आतंकी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। ऐसी करतूतों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान और उसके आतंकियों को साफ संदेश देते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि, जो भी हमारी सीमाओं के भीतर घुसपैठ करने की कोशिश करेगा वो बचकर वापस नहीं जा पाएगा। आर्मी चीफ ने नगरोटा ऑपरेशन के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है। गौरतलब है कि आर्मी चीफ ने कहा- ‘ये सुरक्षा बलों का ये एक बेहद सफल ऑपरेशन रहा। इससे पता चलता है कि जमीन पर काम रहे हमारे सभी सुरक्षा बलों में कितना शानदार समन्वय है। ये ऑपरेशन हर विरोधी और आतंकियों के लिए संदेश साफ है। सीमा के भीतर घुसपैठ करने की हिमाकत कोई भी न करे।’

MM Narvane

वहीं एनकाउंटर के बाद जम्मू-कश्मीर के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि नगरोटा ऑपरेशन में जम्मू पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास हथियारों की खेप बरामद हुई है। ये अब तक बरामद सबसे बड़ी खेप है।

IG Mukesh Singh

उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि, इन आतंकियों के पास से 11 एके -47 राइफल, 3 पिस्तौल, 29 ग्रेनेड और अन्य उपकरण बरामद किए गए। ऐसा लगता है कि उन्होंने कुछ बड़ा करने के इरादे से घुसपैठ की थी और कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे।