newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

धुर विरोधी अरविंद केजरीवाल ने भी की लॉकडाउन बढ़ाने पर पीएम मोदी की तारीफ

गौरतलब है कि अक्सर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच कई बातों पर एकमत नजर नहीं आता है। लेकिन प्रधानमंत्री के कोरोनावायरस के बीच नेतृत्व से हर कोई प्रभावित है शायद इसलिए केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ खुलकर की है।

नई दिल्ली। भारत में चल रहा देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने को है, 21 दिन की समयसीमा 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। मगर अब भी लगातार बढ़ते जा रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए ये बेहद मुश्किल नजर आ रहा है कि लॉकडाउन को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा।

Lockdown India

इस बारे में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया था कि वह देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर विचार करें। इसके लिए प्रधानमंत्री ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत की। इस चर्चा के दौरान उन्होंने राज्यों के हालात पर जानकारी ली।

Narendra Modi & Arvind Kejriwal

अब इस मीटिंग के बाद ये खबरें सामने आ रही हैं कि लॉकडाउन को ज्यादातर राज्यों के समर्थन के बाद बढ़ाया जा सकता है। बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि लॉकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। केजरीवाल ने ट्वीट में कहा है कि पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया।

Narendra Modi & Arvind Kejriwal

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, पीएम ने लॉकडाउन बढाने का सही फैसला लिया है। आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन शुरुआत में ही लागू कर दिया था। अगर इसे अभी रोक दिया जाता है, तो इसके सभी फायदे व्यर्थ हो जाएंगे, इसे रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है।

गौरतलब है कि अक्सर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच कई बातों पर एकमत नजर नहीं आता है। लेकिन प्रधानमंत्री के कोरोनावायरस के बीच नेतृत्व से हर कोई प्रभावित है शायद इसलिए केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ खुलकर की है।