newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: केदारनाथ गर्भगृह में PM मोदी की पूजा पर कांग्रेस की सियासत, हरीश रावत ने लगाये आरोप, ऐसे खुल गई पोल

Uttarakhand: हरीश रावत ने पीएम मोदी के गर्भगृह और पूजा का लाइव प्रसारण करने को लेकर सवाल उठाए हैं। लेकिन पीएम मोदी के केदारनाथ गर्भगृह में पूजा के लाइव प्रसारण सवाल उठाने के चक्कर में अब खुद हरीश रावत भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए हरीश रावत के सवालों के एक-एक कर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

नई दिल्ली। दिवाली के अगले दिन 05 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे थें। यहां पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक करने और कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के अलावा आदि जगद्गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची ब्लैक स्टोन से बनी प्रतिमा का अनावरण किया था। पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं अब पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी के दौरे पर अब राजनीतिक रोटियां सेंकने में जुट गई है। बता दें कि अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा को लेकर निशाना साधा है। हरीश रावत ने पीएम मोदी के गर्भगृह और पूजा का लाइव प्रसारण करने को लेकर सवाल उठाए हैं। लेकिन पीएम मोदी के केदारनाथ गर्भगृह में पूजा के लाइव प्रसारण सवाल उठाने के चक्कर में अब खुद हरीश रावत भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए हरीश रावत के सवालों के एक-एक कर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

PM Narendra Modi Kedarnath

भाजपा ने पहले ट्वीट हरीश रावत की पोल खोलते हुए बताया कि, जब 2013 में केदारनाथ में त्रस्ती आई थी। तब उस वक्त तत्कालीन सीएम हरीश रावत के करीबी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) चमड़े के जूते पहनकर गर्भगृह में पहुंचे थे।

अगले ट्वीट में भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, श्रीकेदारनाथ जी के गर्भगृह में चमड़े के जूते पहनकर प्रविष्ट होने वाले गणेश गोदियाल जी से धर्म की तर्कसंगत बात की अपेक्षा बेमानी है।

इसके अलावा भाजपा ने हरीश रावत के उस सवाल का भी जवाब दिया है जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के केदारनाथ के गर्भगृह और पूजा का लाइव प्रसारण देखने पर प्रश्नचिन्ह् उठाए थे। हैरान करने वाली बात ये है कि खुद हाल ही पीएम मोदी के दौरे से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ केदारनाथ पहुंचे थे इस दौरान कमलनाथ ने जमकर फोटो भी खिंचवाई थी और उल्टा चोर कोतवाल को डाटे वाली कहावत अब कांग्रेस पर सटीक बैठ रही है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता मंदिर के गर्भगृह में फोटो खींच रहे हैं लेकिन पीएम मोदी की तस्वीरें देखकर बौखला जाते हैं।

ऐसे में कांग्रेस की दोमुंही सियासत सबके सामने आ गई है। इससे ये भी जाहिर होता है कि कांग्रेस की हमेशा दो नौका पर सवारी करने की फितरत रही है। शायद ये उसी का नतीजा है कि एक समय जब पूरे देश में कांग्रेस की सरकारें थी वहीं आज कांग्रेस का सूपड़ा हर राज्य से साफ होता जा रहा है। और शायद अगले साल उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को जवाब दे देगी।