newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Election: ममता ने बताया गोत्र तो औवैसी ने किया पलटवार, कहा- ‘जो शांडिल्य या जनेऊधारी नहीं हैं, उनका क्या होगा’

Bengal Election: माना जा रहा है कि ममता बनर्जी को इस बार नंदीग्राम सीट से उनके ही करीबी रहे और हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी से तगड़ी टक्कर मिल रही है। 

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम तेज होता जा रहा है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा। इस दिन पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने गोत्र का जिक्र कर वोटरों को लुभाने की चाल चल दी। ऐसे में अब AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए बयान जारी किया है। आपको बता दें कि मंगलवार को नंदीग्राम विधनासभा सीट से चुनावी मैदान में उतरीं ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि, “मैं त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई थी। वहां पुरोहित ने पूछा.., तुम्हारा गोत्र क्या है? मैंने कहा- मां, माटी, मानुष ही मेरा गोत्र है। लेकिन, पुजारी ने कहा कि अपना निजी गोत्र बताइए। तो मैंने कहा कि मेरा पर्सनल गोत्र शांडिल्य है।”

Mamta Banerjee Rally Bankura

ओवैसी का बयान

ममता बनर्जी के इस बयान को विपक्षी दल चुनावी रणनीति बता रहे हैं। वहीं औवैसी ने भी इस बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि, उनके जैसे लोग जो शांडिल्य गोत्र या फिर जनेऊ नहीं पहनते या किसी भगवान के पूजा नहीं करते, चालीसा पाठ नहीं करते हैं उनका क्या होगा? ओवैसी ने कहा है कि हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए अपने आप को हिंदू दिखाने में लगी है।

Mamta owaisi west bengal

शुभेंदु अधिकारी से मिल रही है टक्कर

गौरतलब है कि नंदीग्राम में दूसरे चरण के तहत 1 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसे में मंगलवार शाम 5 चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि ममता बनर्जी को इस बार नंदीग्राम सीट से उनके ही करीबी रहे और हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी से तगड़ी टक्कर मिल रही है।